नई दिल्ली: कभी आंसू गैस के गोले, कभी लाठी चार्ज. कभी प्रदर्शन के बीच पानी की बौछार, तो कभी ट्रैफिक पर नोक-झोंक. अक्सर पुलिस को लेकर ऐसी ही तस्वीरें सुर्खियां बनाती हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) के श्रीकाकुलम जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पुलिस की बनी छवि पर मानवता का गहरा रंग पोत देती है. आंखें नंम हो जाती हैं, और सम्मान में पलकें झुक जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी: नहीं जानती किसी देश की सीमा, खोज-खोज कर करती है दुश्मन का सफाया


दरअसल, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की महिला सब-इंस्पेक्टर ( Andhra Pradesh Women Police) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. तस्वीर में महिला सब इंस्पेक्टर के कंधे पर एक बुर्जुग आदमी की लावारिस लाश है.


कंधों पर मानवता का बोझ, किसी स्टार से कम नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर कोट्टूरू सिरिशा (Kotturu Sirisha) को एक ड्यूटी के दौरान लवारिस लाश की सूचना मिली. जिसकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा था. स्थानीय लोग उसे भिखारी बात रहे थे.  सब-इंस्पेक्टर ने गांव वालों से अपील की. लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. अंत में महिला पुलिसकर्मी ने लाश को अपने कंधों पर उठा लिया. इसके लिए किसी ट्रस्ट ने उनकी मदद नहीं की. इसके बाद मेकशिफ्ट स्ट्रेचर की मदद से शव को लेकर किलोमीटर का सफर भी तय किया.




किया अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी को आने में कुछ समय लग गया. महिला पुलिसकर्मी के इस प्रयास को देखकर ग्रामीण लोग आगे आए. अंत में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि बुजुर्ग की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, मौत के पीछे भूख को कारण बताया जा रहा है.


WATCH LIVE TV