रुद्रप्रयाग: भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) बुधवार (18 सितंबर) को परिवार के साथ केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचे. सेना प्रमुख के दौरे के मद्देनजर प्रशासन, मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया. सुबह करीब 9 बजकर 05 मिनट पर वह परिवार के साथ केदारनाथ धाम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. करीब आधे घंटे की पूजा के बाद उन्होंने मंदिर समीति, प्रशासन के अधिकारियों के साथ अन्य लोगों से बातचीत की.


लाइव टीवी देखें



सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. यहां दर्शन करने के बाद थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए.