अलीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र एक पुलिस जवान को मामूली चोट आई है. जानकारी के मुताबिक भुजपुरा इलाके में दो सब्‍जीवालों के बीच झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. पुलिस मामले को सुलक्षा रही थी. तभी दोनों सब्जी वाले एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इस दौरान एक पुलिसवाला मामूली रूप से घायल हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 10.30 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौराहे के पास सब्जी के ठेल-ढकेल वालों को हटवाया जा रहा था. तभी सब्जी के 02 ठेल-ढकेल वालों में आपस में विवाद हो गया और दोनों पक्ष पथराव करन लगे. पथराव के दौरान मौके पर पहुंचे. 01 लैपर्ड पुलिस कर्मी के सिर में पत्थर लगने से हल्की चोट आई. सूचना मिलते ही SHO कोतवाली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है. पथराव करने वालो को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें : मुरादाबाद प्रकरण पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, पथराव करने वालों पर लगेगी रासुका


आपको बता दें कि कोरोना वायरस की जंग के बीच पुलिसवाले, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर बनकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा उन्हें ही शिकार बनाया जा रहा है. कभी डॉक्टर्स पर, कभी जांच टीम पर तो कभी पुलिसकर्मियों से लोग बदसलूकी करते नजर आते हैं.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हो गया था. यह घटना जिले के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई थी. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक शक्ख की मौत के बाद आज इलाके में मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए गई थी. इस दौरान आसपास के लोगों ने उन पर हमला कर दिया था.


Watch LIVE TV-