अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन किया. यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती उतारी. सीएम योगी ने रोली-चंदन की टीका लगाकर श्री राम का राज्याभिषेक किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम की अयोध्या के साथ सदियों तक बहुत अन्याय हुआ. जो अयोध्या जन्म और जीवन दोनों तारती है, वह कुछ लोगों की कुत्सित सोच के कारण वर्षों तक अपमानित होती रही है, पर अब ऐसा नहीं होगा. अयोध्या को उसका गौरव मिलेगा. हम इसे वैदिक सिटी के रूप में विश्व मानचित्र पर गौरव दिलाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या को जल्द विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज प्राप्त होगा
अयोध्या में सरयू नदी के तट स्थित राम कथा पार्क में चौथे दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि राम नगरी दुनिया के सबसे खूबसूरत धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो. अयोध्या का विकास वैदिक रामायण सिटी के रूप में किया जाना है और इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार दोनों प्रयासरत हैं. अयोध्या को जल्द ही प्रधानमंत्री के हाथों विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज प्राप्त होगा. श्री राम एयरपोर्ट की स्थापना भी की जा रही है. यदि कोई दक्षिण कोरिया से आना चाहेगा, तो सीधे अयोध्या पहुंचेगा या माता सीता के मायके जनकपुर से अयोध्या आना चाहेगा, तो भी सीधे यहां लैंड करेगा.''


Deepotsav 2020: अयोध्या में जीवंत हुआ त्रेता युग, शाम ढलते ही लाखों दीपों से रोशन हुई राम नगरी


अयोध्या दीपोत्सव को दुनिया भर में पहुंचाना है: CM योगी
मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव का मतलब भी लोगों को बताया. उन्होंने कहा, ''आज का जो दीपोत्सव है, वह श्रीराम द्वारा सत्य, धर्म और न्याय की लड़ाई जीतने के बाद का उत्सव है. और इस उत्सव के माध्यम से किसी भी मत-मजहब का भारतवंशी हो, वह श्रीराम के मूल्यों और आदर्शों से जुड़ेगा.'' मुख्यमंत्री ने निकट भविष्य का खाका खींचते हुए कहा, हमें इस आयोजन को दुनिया में पहुंचाना है. इससे अयोध्या की ब्रैंडिंग तो होगी ही, दुनिया के लोगों को श्रीराम का आशीर्वाद भी मिलेगा.''


जल्द बनकर तैयार होगी अयोध्या से जनकपुर तक सड़क
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''आज कोरिया, फिजी, थाईलैंड, जापान एवं नेपाल जैसे देशों को अयोध्या से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो पा रहा है. अयोध्या से जनकपुर तक मार्ग का निर्माण तेज गति से हो रहा है. कुछ ही माह बाद जब यह मार्ग तैयार होगा, तब मात्र पांच-छह घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी तक का सफर संभव हो सकेगा.''


दीपोत्सव 2020: इस बार दीपोत्सव में आप भी रोशन करिये अपना दीपक, ये है तरीका 


मुख्यमंत्री ने कहा, ''राम वनगमन मार्ग भी विकसित किया जा रहा है और यह मार्ग बनने पर चित्रकूट तक का सफर तीन-साढ़े तीन घंटे में संभव होगा. इसके अलावा रामायण सर्किट पर भी तेजी से काम हो रहा है. तीन वर्ष पहले तक कुछ लोगों को अयोध्या का नाम लेने से डर लगता था. अब अब सब बदल गया है, लोग अयोध्या आना चाहते हैं. इस बार हमने 5.51 लाख दीप अयोध्या में जलाए हैं, अब अगले साल 7.51 लाख दीपकों से अयोध्या रौशन होगी.''


WATCH LIVE TV