अयोध्या: रामनगरी मंदिर निर्माण की ऐतिहासिक घटना का गवाह बनने वाली है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के अंदर राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले पूरी अयोध्या को खूबसूरत रंगों में सजाया और संवारा जा रहा है. अयोध्या को त्रेतायुग से जोड़ने के लिए रामनगरी के प्रमुख मार्गों और चौराहों को रामायण और श्रीराम से जुड़े हुए प्रसंगों से सजाया जा रहा है. रामायण के प्रसंगों के चित्रों को शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर पेंट करके उन्हें सुशोभित किया जा रहा है. इन चित्रों की वजह से अयोध्या आने वाला श्रद्धालु यहां प्रवेश करते ही अपने आप को प्रभु राम के रंग में रंग लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है की 5 अगस्त देश का ऐतिहासिक दिन होगा. जिस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 5 अगस्त के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सजाया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में साफ-सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. परिसर में रंगाई का काम भी शुरू हो चुका है और वाटरप्रूफ त्रिपाल लगाया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिषद की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि भगवान श्री राम जब 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या आये वैसी ही अयोध्या 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के आने पर लगेगी. 


अयोध्या: रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया, जानिए कब और कितने बजे होंगे प्रभु राम के दर्शन 


पूरा विश्व अयोध्या और उसके वैभव को देख कर प्रसन्न होगा और अयोध्या की जनता मंदिर निर्माण कार्य के उत्साह में अयोध्या में दीपोत्सव मनाएगी. वहीं राम जन्म भूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी दिनेन्द्र दास का कहना है की ट्रस्ट की बैठक में 5 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां का खाका तैयार किया जा चुका है. अब 5 अगस्त के दिन का इंतजार है, जब राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. ट्रस्ट के सभी सदस्य और आमंत्रित मेहमान उस पल का साक्षी बनेंगे.


WATCH LIVE TV