अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण अभी शुरू भी नहीं हुआ है, इसी बीच मंदिर के लिए आ रही दान की रकम पर जालसाजों ने हाथ साफ कर दिया. अब तक मंदिर फंड के नाम पर फर्जी खाता खोलने और चंदा मांगने वाले कई जालसाज पकड़े गए हैं, लेकिन अकाउंट से पैसे उड़ाने का ये पहला मामला है. फिलहाल अयोध्या कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालसाजों ने ट्रस्ट के अकाउंट से निकाले पैसे 
अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट जालसाजों ने कुल 6 लाख की रकम निकाल ली है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कोतवाली अयोध्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का भारतीय स्टेट बैंक नए घाट अयोध्या में खाता संख्या 39200 235 062 के तहत अकाउंट खुला हुआ है. जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र सिग्नेचर अथॉरिटी हैं. भुगतान सिर्फ इन्हीं के दस्तखत से हो सकता है.  


शातिर ढंग से निकाले गए 6 लाख रुपये 
लखनऊ की ब्रांच से चेक संख्या 740799 के जरिये 1 सितंबर को  ₹2 लाख 50 हजार पीएनबी बैंक में ट्रांसफर किए गए, जबकि  चेक संख्या 740 800 से 8 सितंबर को ₹3 लाख 50 हजार फिर पीएनबी को ट्रांसफर किए गए.  कुल ₹6 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में जालसाजी करके ट्रांसफर हुए. 


अतीक अहमद की 3 और प्रॉपर्टी होंगी कुर्क, 4 हो चुकी हैं जमींदोज, 6 को किया जा चुका चिन्हित


तीसरे ट्रांजैक्शन में फर्जीवाड़े का पता चला 
जालसाजी का पता तब चला जब बुधवार दोपहर SBI बैंक लखनऊ से महामंत्री चंपत राय के पास फोन आया कि चेक संख्या 740798 के माध्यम से 9 लाख 86 हजार का भुगतान का चेक बैंक में जमा किया गया है, क्या यह भुगतान किया जाना है? जब महामंत्री चंपत राय ने चेक बुक से देखा तो पता चला कि इस नंबर का चेक अब तक चेकबुक में ही लगा हुआ था. जब पहले ट्रांसफर हुए पैसों की चेक संख्या मिलाई गई तो वो भी चेकबुक में लगे मिले. 


अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा 
फर्जीवाड़े का पता चलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महामंत्री चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 658 /20 धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आईटी सेल सहित दो टीमें बनाई है. भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. यहीं से फर्जीवाड़ा किया गया.  


WATCH LIVE TV