Gurugram News: कॉल सेंटर ने हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर की ठगी, 11 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594378

Gurugram News: कॉल सेंटर ने हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर की ठगी, 11 लोग गिरफ्तार

Gurugram Crime: गुरुग्राम की साइबर सिटी में एक बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक कॉल सेंटर ने हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों को ठगा. इस मामले में कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

Gurugram News: कॉल सेंटर ने हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर की ठगी, 11 लोग गिरफ्तार

Gurugram News: गुरुग्राम की साइबर सिटी में एक बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक कॉल सेंटर ने हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों को ठगा. यह ठगी का मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि डूंडाहेड़ा गांव में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है.

ठगों का नेटवर्क  
पुलिस ने इस कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अमनदीप और रंजीत कुमार मुख्य संचालक थे, जबकि अन्य ने उनके लिए काम किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और विभिन्न दवाइयां बरामद की हैं.

ये भी पढ़ेंमगरमच्छ की खोपड़ी लेकर जा रहा था कनाडा, IGI एयरपोर्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार

धोखाधड़ी का तरीका  
आरोपियों ने स्वर्गीय डॉक्टर राजीव दीक्षित के नाम से फेसबुक पर 'दी-वैदिक आयुर्वेदिक' नामक पेज बनाया था. इस पेज पर वे हर्बल दवाइयों का विज्ञापन करते थे. जब लोग विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क करते थे, तो वे उनसे ऑर्डर लेकर पैसे विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लेते थे और नकली सामान भेज देते थे. गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने 6 जनवरी को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की. 

लंबे समय से चल रहा था ठगी का खेल  
पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पिछले 9-10 महीनों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. उन्हें 18-20 हजार रुपए की सैलरी के साथ-साथ अधिक बिक्री पर बोनस भी मिलता था. पुलिस ने ठगी में उपयोग किए गए उपकरणों को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और पुलिस इस पर कड़ी नजर रख रही है.
Input: Devender Bhardwaj

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news