भक्तों के लिए 8 जून से खुलेगा रामलला का दरबार, अब टेंट नहीं मंदिर में होंगे दर्शन
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. भक्तों को रामलला का चरणामृत व प्रसाद नहीं मिलेगा और ना ही भक्त माथे पर टीका लगा सकेंगे.
अयोध्या: रामभक्तों को अब टेंट में रामलला का दर्शन नहीं करना पड़ेगा. सोमवार यानी 8 जून से रामभक्त अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का अस्थाई मंदिर स्थापित किया गया है. राम भक्त अब अपने आराध्य रामलला को 8 जून से टेंट की जगह अस्थाई फाइबर के मंदिर में विराजमान देखेंगे.
लेकिन रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों को कोविड-19 के संक्रमण काल में कुछ निर्देशों का पालन करना होगा. भक्त रामलला के लिए प्रसाद और फूलमाला अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. भक्तों को रामलला का चरणामृत व प्रसाद नहीं मिलेगा और ना ही भक्त माथे पर टीका लगा सकेंगे.
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा: जनरल अभ्यर्थी का OBC कैटेगरी में चयन, अंक पत्र हुआ वायरल
प्रसाद और फूल-माला ले जाना प्रतिबंधित रहेगा
अस्थाई मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को मास्क लगा कर ही दर्शन करना होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के भक्तों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए प्रवेश व निकास द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. दर्शन मार्ग पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
सुबह 7-11 और दोपहर 2 से शाम 6 तक दर्शन
रामभक्त सुबह 7 बजे से 11 बजे दोपहर तक व 2 बजे दोपहर से शाम 6 बजे तक पूर्व की भांति दो पालियों में रामलला के दर्शन करेंगे. अयोध्या एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि रामलला की सुरक्षा पूर्व की भांति कड़ी रहेगी. केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका पालन कराया जाएगा.
महिला ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर ने नहीं ली सुध, नवजात ने तोड़ा दम
मुख्यमंत्री योगी ने अस्थाई मंदिर में किया था शिफ्ट
आपको बता दें कि बीते 25 मार्च को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन लॉकडाउन की शुरुआत में रामलला को टेंट से निकालकर अस्थाई फाइबर के बुलेट प्रूफ मंदिर में विराजमान किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से रामलला को वैदिक परंपरा के अनुसार नए अस्थाई मंदिर में विराजा था. अब भक्त भी 8 जून से रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
WATCH LIVE TV