अयोध्या: अयोध्या के संतों में केरल सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है. अयोध्या के संत समाज का कहना है कि हाथी को हिंदू धर्म में भगवान गणेश का दर्जा दिया गया है. ऐसे में केरल में गर्भवती हथनी की हत्या जघन्य अपराध है और केरल सरकार को इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही दोषी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड: सतपाल महाराज पर क्वॉरंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस


अयोध्या के राम की पैड़ी स्थित रामा दल ट्रस्ट में केरल सरकार के खिलाफ हवन किया गया. यज्ञशाला पर संतों ने अपनी वेदना को सफेद कागज पर उकेरा. रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कीराम ने केरल सरकार से इस्तीफे की मांग की. वहीं रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने भी केरल सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.


पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने दिया पौधारोपण का संदेश, पौधा लगाने पर सरकारी मदद


जगतगुरु रामदिनेशचार्य ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह खुद केरल सरकार से इस पूरे प्रकरण की आख्या मांगे और दोषी अपराधियों को कड़ी सजा मिले. इसके लिए केंद्र सरकार खुद पहल करे. आपको बता दें कि केरल में बीते दिनों एक गर्भवती हथनी को बारूद भरा अनानास खिला दिया गया था. हथनी के मुंह में विस्फोट होने से उसका निचला जबड़ा उड़ गया था और एक नदी में उसकी खड़े-खड़े मौत हो गई थी.


WATCH LIVE TV