सीएम योगी ने कहा है कि गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में पौधे लगाने पर सरकारी सहायता दी जाएगी. जो किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी. इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार उसका सहयोग करेगी. जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी.
Trending Photos
लखनऊ: पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण किया और प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संदेश दिया. उन्होंने स्वयं एक पौधा लगाया और उसे पानी से सींचा. सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को सुंदर बनाने का संकल्प लेने से बेहतर कुछ नहीं.
एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
सीएम ने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत जुलाई के पहले हफ्ते से होगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. पूरे सीजन में लगभग 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. रोपित किए जाने वाले सभी पौधे फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले होंगे. खास तौर पर गंगा और यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा.
इसे भी पढ़िए : उत्तर प्रदेश में दिखा निसर्ग का असर, गर्मी से मिली राहत, किसान खुश
तटवर्ती किसानों को मिलेगी सरकारी सहायता
सीएम योगी ने कहा है कि गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में पौधे लगाने पर सरकारी सहायता दी जाएगी. जो किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी. इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार उसका सहयोग करेगी. जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी.
पिछले वर्ष भी लगाए गए रिकॉर्ड पौधे
पर्यावरण पर योगी आदित्यनाथ जी का विशेष फोकस रहा है. पिछले वर्ष भी उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ों पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था. उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे. सीएम योगी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम, सहजन आदि के पौधे लगाने की अपील की थी, ताकि इससे पर्यावरण के साथ-साथ किसानों का भी फायदा हो सके.
WATCH LIVE TV