अयोध्या: अयोध्या के संत और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने सपा (Samajwadi Party) सांसद एसटी हसन (ST Hasan) के बयान की निंदा की है. जिसमें एसटी हसन ने राम मंदिर  (Ram Temple) निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में जुड़े कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि चंदा की परंपरा पुरानी है इससे किसी तरीके के विवाद की कोई आशंका नहीं है. हिंदू और मुस्लिम चंदा देना चाहता है तो चंदा देना चाहिए. किसी धार्मिक कार्यक्रम में विवाद नहीं होता है लोग खुद विवाद बनाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सपा सांसद हसन का विवादित बयान-पथराव करने वाले भी यही, फिजा बिगाड़ने वाले भी यही


हिंदू, मुस्लिम सभी धर्मों के लोग दें चंदा- इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी ने कहा कि सांसद एसटी हसन यह ना सोचें कि चंदा लोग लेने जाएंगे तो माहौल खराब होगा. ऐसा कुछ नहीं है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोग इसमें चंदा दें क्योंकि यह धार्मिक काम है राम मंदिर के लिए सभी लोगों को चंदा देना चाहिए और कोई भी राजनेता विवादित बयान ना दे. राम मंदिर के लिए लोग श्रद्धा के साथ चंदा दें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद को खत्म किया है. राजनेता, कोई भी व्यक्ति ऐसा विवादित बयान ना दें जिससे देश का माहौल खराब हो. पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि चंदा देने में कोई बुराई नहीं है चाहे वह हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो लोग चाहते हैं कि उनका पैसा लगे.


आचार्य सत्येंद्र दास ने एसटी हसन के बयान को बताया घटिया


वहीं, राम जन्मभूमि राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एसटी हसन के बयान को घटिया करार दिया है. आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि 'मंदिर के लिए जो चंदा वसूला जाता है वह मंदिर निर्माण के लिए है, वह चंदा नहीं है बल्कि देश के तमाम छोटे बड़े लोगों को मंदिर के साथ जोड़ने का कार्य है. लेकिन जिसकी जितनी मानसिकता है उसी के अनुसार ही बयान देता है. सपा सांसद एसटी हसन ने जो कहा वह एकदम गलत है. यह ऐसी मानसिकता है जो साबित करती है कि वह पत्थर चलाने वालों के साथ जुड़े हैं अपनी विचारधाराओं के अनुसार बोल रहे हैं जिसका जैसा विचार होता है वैसे ही उसकी वाणी होती है एसटी हसन का बयान निंदनीय है.'


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया. सांसद एसटी हसन ने यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो आने वाले चुनावों में फायदा लेने के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकले लोगों पर पथराव करवा सकती है. 


राम मंदिर निर्माण पर सपा सांसद का विवादित बयान
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, 'राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है, लेकिन इन्हीं (बीजेपी) के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करवा देंगे. पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं. इसके जरिए हिंदुओं को ये मैसेज दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं.'


WATCH LIVE TV