Ayodhya News: 14 कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचेंगे 20 लाख रामभक्त, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार 14 कोसी परिक्रमा आयोजित की जा रही है. इस आयोजन में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. प्रशासन ने सुरक्षा, सुविधा और यातायात के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं और श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी बस अड्डे और चिकित्सा सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं.
Ayodhya News: अयोध्या में आज से 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन शुरू हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. यह आयोजन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रहा है, जिससे इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है. परिक्रमा के दौरान सुरक्षा, सुविधा और अन्य तैयारियों को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
श्रद्धालुओं की विशाल संख्या की उम्मीद
इस बार 14 कोसी परिक्रमा में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. अयोध्या की सड़कों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है, और हर ओर उत्सव का माहौल है.
प्रशासन ने की विशेष तैयारियां
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग पर सफाई, सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव और प्रकाश व्यवस्था की व्यापक तैयारियां की हैं. मठ-मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है ताकि श्रद्धालु आरामदायक अनुभव प्राप्त कर सकें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी बस अड्डे भी बनाए गए हैं, जिससे परिवहन सुविधाएं सुचारु रहें.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: एटीएस और सुरक्षा बलों की तैनाती
पूरे परिक्रमा पथ की निगरानी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) कर रही है, जो आयोजन को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल, सीआरपीएफ, और पीएसी जवानों की तैनाती की गई है. पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ताकि भीड़ और सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा सके.
स्वास्थ्य और चिकित्सा केंद्रों का इंतजाम
श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा सहायता केंद्र बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम, हनुमानगुफा, मौनी बाबा आश्रम, जनौरा, गुप्तारघाट और अन्य प्रमुख स्थानों पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध रहेगी. आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार के लिए मार्ग पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
परिक्रमा मार्ग का रूट और प्रमुख स्थल
परिक्रमा नयाघाट से शुरू होकर विभिन्न स्थानों जैसे कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, हलकारा पुरवा, मौनी बाबा आश्रम, वैतरणी, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, चक्रतीर्थ आदि से होकर गुजरती है. मार्ग को सभी महत्वपूर्ण पड़ावों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित किया गया है ताकि श्रद्धालु सुगमता से परिक्रमा कर सकें.
भोजन और विश्राम स्थलों की सुविधा
परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं के आराम और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. विभिन्न धर्मशालाओं, मंदिरों और मठों में ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह सहायता बूथ भी बनाए गए हैं, जहां से श्रद्धालु आवश्यक जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
यातायात और भीड़ प्रबंधन
श्रद्धालुओं के बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने कई मार्गों पर विशेष इंतजाम किए हैं. अस्थायी पार्किंग स्थलों और अतिरिक्त बस सेवाओं के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है. भीड़ को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गई है.
14 कोसी परिक्रमा: 9-10 नवंबर को अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के दौरान 9 नवंबर दोपहर 12 बजे से 10 नवंबर शाम 6 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा. बाहरी जिलों से आने वाले हल्के और भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग परिवर्तन किया गया है. श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को इस अवधि में ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित रहे.
1. कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कानुपर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती व गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
2. लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर बस्ती व गोरखपुर की ओर जाना होगा.
3. सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड, दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
4. लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों का बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
5. गोंडा, बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोंडा, मनकापुर से ही रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
6. प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
7. अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जाएगा.
8. रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा.
9. आजमगढ़, अंबेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जाएगा.
10. गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टांडा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर भेजा जाएगा.
11. बहाराइच से बारांबकी की तरफ आने वाले वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा, बिसवां, सिधौली, खैराबाद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
12. रामनगर, बाराबंकी में मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनो का गुजरना प्रतिबंधित है.
यह भी पढ़ें : Gonda News: एटीएस ने खंगाले मदरसों के दस्तावेज, फंडिग कहां से हुई. संचालक नहीं दे पाए कोई जवाब
यह भी पढ़ें : चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार, बाहरी वाहनों की एंट्री बैन, बदलेगा 15 जिलों का ट्रैफिक रूट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!