Ram Mandir Photos: तीन मंजिला राम मंदिर में लगेंगी कई ऑटोमैटिक लिफ्ट, खटाखट होंगे रामलला समेत 18 मंदिरों के दर्शन
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 18 मंदिरों का निर्माण कार्य जारी है. इन मंदिरों का निर्माण तेजी किया जा रहा है. परिसर में तुलसी दास का एक मंदिर भी निर्मित किया जा रहा है.
अयोध्या: अयोध्या के भव्य श्रीराम जन्मभूमि परिसर में इस समय अन्य 18 मंदिरों का निर्माण कार्य चल रहा है. इन मंदिरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. मंदिर परिसर में श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (PFC) भवन के पास ही श्रीराम चरित मानस के रचयिता तुलसी दास का एक मंदिर निर्मित हो रहा है. इस मंदिर के शिखर का पूजन कल यानी मंगलवार को ही कर लिया गया.
मंदिरों की सुंदर तस्वीरें
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंगलवार को मंदिर परिसर में बनाए जा रहे मंदिरों की सुंदर तस्वीरें साझा की है जिसमें रामायण के समय के महर्षियों और महापुरुषों के मंदिर को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. इस सभी मंदिरों की तस्वीरें तीन ओर से निकाली गई है जिससे इनकी भव्यता भी साफ देखई जा सकती है. श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान दें तो ट्रस्ट द्वारा मंदिर में लिफ्ट भी लगवाया जा रहा है. 161 फीट ऊंचे तीन मंजिल वाले भव्य राम मंदिर को बनाने का काम दिसंबर, 2025 तक पूरा किया जा सकता है, योजना के मुताबित निर्माण कार्य खत्म होने का यही समय तय किया गया है. जानकारी है कि मंदिर के पश्चिम में दो लिफ्ट लगवाई जा रही है. एक लिफ्ट की क्षमता 24 लोगों को ले जाने और ले आने के लिए होगी.
साल 2025 के आखिरी तक निर्माण पूरा हो सकता है
उत्तर दिशा में एक लिफ्ट लगवाई जा रही है जो छह लोगों की क्षमता की वाली होगी. प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ दिवस यानी 22 जनवरी 2025 से पहले लिफ्ट लगवाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि साल 2025 के आखिरी तक परिसर में राम दरबार के साथ ही 18 मंदिर बना दिए जाएंगे. जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य पूरे हो जाएं इसके लिए मजदूरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.
राम मंदिर के चारों तरफ मंदिर ही मंदिर है. ये मंदिर हैं-
दक्षिण-पश्चिम कोने पर भगवान सूर्य
पश्चिम-उत्तर में भगवती स्थापित होंगे.
उत्तर-पूर्व भगवान शंकर स्थापित होंगे.
उत्तर-पश्चिम में गणपति मंदिर स्थापित होंगे.
दक्षिण भुजा के बीच हनुमान जी का मंदिर स्थापित होंगे.
उत्तरी भुजा के बीच में माता अन्नपूर्णा का मंदिर
शेषावतार के रूप में लक्ष्मण मंदिर स्थापित होंगे.
महर्षि विश्वामित्र व महर्षि वाल्मीकि मंदिर स्थापित होंगे.
महर्षि वशिष्ठ मंदिर स्थापित होंगे.
महर्षि अगस्त को समर्पित मंदिर स्थापित होंगे.
माता शबरी स्थापित होंगे.
माता अहिल्या स्थापित होंगे.
निषाद राज स्थापित होंगे.
गोस्वामी तुलसी दास जी का मंदिर स्थापित होंगे.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ayodhya News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: क्या वापस ली जाएगी अयोध्या मस्जिद की जमीन? धन्नीपुरा की जमीन पर धेला भर भी निर्माण नहीं
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में 50 करोड़ पार होंगे पर्यटक, 9 महीने में टूरिस्ट आए, अयोध्या समेत ये 5 शहर टॉप पर