Ayodhya News: क्या वापस ली जाएगी अयोध्या मस्जिद की जमीन? धन्नीपुरा की जमीन पर धेला भर भी निर्माण नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564127

Ayodhya News: क्या वापस ली जाएगी अयोध्या मस्जिद की जमीन? धन्नीपुरा की जमीन पर धेला भर भी निर्माण नहीं

Ayodhya Hindi News: अयोध्या से एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दे कि धन्नीपुर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लिए मस्जिद निर्माण हेतु पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई. अब उस जमीन को वापस लेने की मांग की जा रही है. 

Ayodhya News

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित पांच एकड़ जमीन को वापस लेने की मांग उठी है. बीजेपी के नेता रजनीश सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह मांग की. 

क्या है पूरा मामला?
सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ और मुस्लिम समुदाय के लिए मस्जिद निर्माण हेतु पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई. यह भूमि धन्नीपुर क्षेत्र में दी गई थी, जहां इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन द्वारा मस्जिद बनाने की योजना थी. 

क्यों उठी जमीन वापस लेने की मांग?
बीजेपी नेता रजनीश सिंह का कहना है कि मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद निर्माण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया है. इस दौरान आरोप लगाया कि मस्जिद निर्माण के बहाने समाज में कलह पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. 
बीजेपी नेता रजनीश सिंह ने लिखा कि मस्जिद की आड़ में अशांति फैलाने का इरादा था, लेकिन योगी नेतृत्व के कारण ऐसा नहीं हो पाया. वैसे भी नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है. इस मामले पर अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

मामले का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव
इस पत्र से अयोध्या और राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.  इससे पहले भी रजनीश सिंह ने ताजमहल को लेकर विवादित याचिका दायर की थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और ट्रस्ट इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं?  

और पढे़ं: अयोध्या का अनोखा परिवार,‌ फैमिली के तीन भाई बहनों ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, बने अफसर

और पढे़ं: Ayodhya News: अयोध्या में 6.86 एकड़ में बनेगा रामलला पार्क, ओपेन एयर थियेटर, फाउंटेन.. समेत होंगी ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news