Ayodhya Rape Case : अयोध्‍या रेप केस में सीएम योगी का एक्‍शन जारी है. नाबालिग से रेप के आरोपी सपा नेता मोइन खान का डीएनए टेस्‍ट होगा. इसके लिए अयोध्‍या पुलिस जेल में बंद मोइन खान का सैंपल लेगी. बता दें कि लखनऊ के केजीएमयू में रेप पीड़‍िता का ऑबोशन किया गया. इस दौरान भ्रूण का डीएनए सैंपल पहले ही लिया जा चुका है. मोइन खान के साथ उसके साथ पकड़े गए राजू का भी डीएनए टेस्‍ट कराया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी सपा नेता का डीएनए टेस्‍ट होगा 
अयोध्‍या रेप केस का मुख्‍य आरोपी मोइन खान और राजू फैजााबाद जेल में बंद है. जांच टीम दोनों का सैंपल लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपी मोइन खान और राजू दोनों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा. इसके बाद रेप पीड़‍िता के भ्रूण से लिए गए सैंपल से जांच की जाएगी. जांच टीम बुधवार को लखनऊ के केजीएमयू पहुंची. यहां जांच टीम पीड़‍िता के ऑबोशन के दौरान मौजूद थी. 


अख‍िलेश यादव और सपा सांसद ने उठाई थी मांग 
बता दें कि अयोध्‍या में नाबालिग से रेप की घटना सामने आने पर सपा नेता मोइन खान और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस पूरे मामले में सियासी बयानबाजी भी की गई. समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आरोपी मोइन खान के डीएनए टेस्‍ट कराने की मांग की थी. इतना ही नहीं अखिलेश यादव के समर्थन में सपा से अयोध्‍या सांसद अवधेश प्रसाद ने भी डीएनए कराए जाने की मांग की थी. अब आरोपी मोइन खान की डीएनए टेस्‍ट कराने की तैयारी की जा रही है. 


पीड़‍िता के प्रेग्‍नेंट होने के बाद हुआ खुलासा 
आरोप है कि सपा नेता ने 12 साल की बच्ची से रेप किया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो भी बना लिया. फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची दो महीने की गर्भवती हो गई. पेट में दर्द होने के बाद घरवालों की जानकारी हुई. इसके बाद सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इतना ही नहीं पीड़‍िता की मां ने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी. 


यह भी पढ़ें : अयोध्‍या रेप पीड़‍िता को लखनऊ रेफर किया, प्रेग्‍नेंट नाबालिग का केजीएमयू में होगा इलाज