Ayodhya Rape Case : अयोध्‍या में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी सपा नेता मोइन खान के खिलाफ योगी का बुलडोजर एक्‍शन जारी है. साथ ही भदरसा नगर पंचायत में किए गए अैवध कब्‍जों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा र ही है. भदरसा नगर पंचायत में अवैध कब्‍जे को लेकर 11 भूमाफ‍िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब सपा नेता मोइन खान की अवैध संपत्तियों के साथ इनके भी अवैध साम्राज्‍य पर बुलडोजर चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भदरसा नगर पंचायत में 11 भूमाफ‍िया मिले 
जानकारी के मुताबिक, अभी तक पैमाइश में कब्रिस्तान की भूमि पर पुलिस चौकी समेत 11 लोगों के द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण की पुष्टि हुई है. अब प्राथमिक विधालय की 13 बिस्‍वा में से 8 बिस्‍वा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जे की जांच पड़ताल की जा रही है. राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुंची और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर नाप जोख की. यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या से की गई अतिक्रमण और कब्जे की शिकायत के बाद हो रही है. जमीन पैमाइश के बाद एसडीएम सोहावल ने सीधे तौर पर कहा कि प्रथम दृष्टि में ही अतिक्रमण दिखाई दे रहा है और जांच के बाद बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी. 


सरकारी जमीन पर अवैध कब्‍जे हटाए जाएंगे 
एसडीएम सोहावल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आई है, उसी के सत्यापन के लिए राजस्व विभाग की पूरी जांच कर रही है. उन्‍होंने बताया कि कितनी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है और जो हमारे पुराने रिकार्ड हैं उसको देखकर सीमांकन किया जा रहा है. जहां जहां सरकारी जमीन है उसका संरक्षण करना सरकार की और नगर पंचायत का काम है. बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. 


प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्‍जा 
वहीं, भदरसा कस्बे के लोगों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय 1434 गाटा संख्या नंबर पर बना हुआ है, जबकि इसके बगल के मदरसे और आसपास की पूरी आराजी नजफ खान की वक्फ जमीन है, उन्हें यह नहीं मालूम की विद्यालय कि 1434 गाटा संख्या की जमीन कहां है, लेकिन मदरसे की जमीन नजफ खान से और कुछ काश्तकारों से खरीदी बैनामे की जमीन है. वहीं, राजस्व विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि प्राथमिक विद्यालय की 13.2 बिस्‍वा भूमि में किस किस ने अतिक्रमण कर कब्जा किया है. 


सपा नेता के बहाने भूमाफ‍िया की पोल खुली 
बता दें कि अयोध्‍या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोइन खान की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है. साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों राजस्‍व की टीम ने सपा नेता मोइन खान के बेकरी पर बुलडोजर चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया था. सपा नेता की और संपत्तियों का ब्‍योरा खंगाला जा रहा है. इस पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है. 


यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कबूल की डीएनए टेस्ट पर अखिलेश की चुनौती, अयोध्या रेप केस के आरोपी का सच आएगा सामने


यह भी पढ़ें : लड़के हैं गलती हो जाती है...अयोध्या रेप केस में अखिलेश के खिलाफ लखनऊ में पोस्टरबाजी