मिल्कीपुर उपचुनाव में कल हो सकता है तारीखों का ऐलान, सपा ने खेला बड़ा दाव
Ayodhya Milkipur Bypoll: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है.
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश की अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को किया जा सकता है. समाजवादी पार्टी ने महीनों पहले ही अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है.
बीजेपी ने कसी कमर
तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सीट को जीतने के लिए 6 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा इस अभियान की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी चुनाव प्रचार में जुटेंगे.
अयोध्या में हार के बाद बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल
अयोध्या लोकसभा चुनाव में हार के बाद मिल्कीपुर की यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. कोर्ट में मामला होने के चलते इस सीट पर चुनाव पहले टल गया था. बीजेपी के पूर्व विधायक गुरु गोरखनाथ द्वारा याचिका वापस लेने के बाद चुनाव का रास्ता साफ हुआ है.
इसे भी पढे़ं: हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते... श्रीराम के वंशजों से... यूपी के मंत्री के विवादित बयान पर बवाल