Ayodhya Railway Station New Name: अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है. अब रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. 30 दिसंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों के समक्ष स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जताई थी. इससे पहले अक्टूबर 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्‍या कैंट' किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी दी है. सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद भी दिया है. 



इन स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम 
इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसका नया नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था. प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम मां भेला देवी धाम किया गया था. वहीं मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था. 


Ayodhya History: सतयुग से है अयोध्या का इतिहास, जानें त्रेता से कलियुग तक रामनगरी का कब-कब बदला नाम