Ayodhya Shiv Mandir: अयोध्या में शिव मंदिर की स्थापना का भव्य अनुष्ठान, दक्षिण से आए शिवलिंग को सीएम योगी करेंगे स्थापित
Ayodhya Ram Mandir: मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए दक्षिण से हजारों श्रद्धालुओं का आना (Ayodhya Shiv Mandir) जारी है. मंगलवार की रात तक आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी का आगमन अयोध्या में हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठान के अनुष्ठान प्रारंभ हो चुके हैं.
अयोध्या: राम मंदिर की कार्यशाला स्थल राम सेवकपुरम जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र बनने वाला है. दरअसल इसे जल्दी ही देवस्थान बनाया जाएगा. यहां पर शिव मंदिर दक्षिण के तमिलनाडु के एक साधक ने बनावाया है. राम सेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद ने इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाई. मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधन प्रभारी गोपाल राव द्वारा यह जानकारिया दी गईं. गोपाल राव के अनुसार दक्षिण की शैली में यह शिव मंदिर बनाया गया है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शिवलिंग की स्थापना 5 सितंबर को करेंगे.
तीन हजार श्रद्धालु दक्षिण से आए
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत के श्रद्धालु आने लगे हैं. मंगलवार की रात तक मंगलवार से ही अयोध्या आ जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठान के अनुष्ठान भी शुरू हो चुके हैं. ऐसा पहली बार होगा जब अयोध्या में दक्षिण से शिवलिंग बनाकर लाया गया है व उसकी प्राण प्रतिष्ठा की रही है. दक्षिण के सेल्वा कुमार जोकि मंदिर की व्यवस्था से जुड़े है उनके मुताबिक यहां के शिव मंदिर में जो शिवलिंग स्थापित किया जाएगा वो दक्षिण के रामेश्वरम के रामानाथस्वामी के मंदिर के शिवलिंग का प्रारूप होगा. मंगलवार से ही प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू कर दिए गए जोकि 5 सितंबर तक चलेंगे.
राम सेवक पुरम बना दर्शनीय स्थल
आपको बता दें कि इससे पहले राम सेवक पुरम में ही राम मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम किया जा रहा था. अब श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जाने लगा है जहां पर प्रवेश करते ही दाईं ओर राम मंदिर को भेंट कि विशाल आकार के धनुष-बाण के साथ ही गदा व शिवलिंग, इसके साथ ही कर्नाटक, राजस्थान, नेपाल जैसी जगहों से रामलला की प्रतिमा बनाने के लिए लाई शिलाओं आदि का संग्रह रखा गया है. वहीं, पीछे की ओर रामकथा कुंज का एक हॉल है जिसमें रामकथा के प्रसंग की मूर्तियों से पूरा का पूरा एक दृश्य बनाया गया है.
और पढ़ें- Ayodhya News: अयोध्या चार दिन के दीपोत्सव में भी सूरज जैसी रोशनी से जगमगाएगी, घाटों पर भव्य तैयारी
और पढ़ें- अमेठी में 121 सरकारी स्कूलों पर चलेगा बुलडोजर, जानें सरकार को क्या लेना पड़ा ये फैसला
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Ayodhya News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!