Ramlala Tilakotsav 2024: अयोध्या में भगवान राम का भव्य तिलकोत्सव, जानें कब जनकपुरी को निकलेगी बारात
Ramlala Tilakotsav 2024: अयोध्या में श्रीराम विवाहोत्सव की धूम है इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज 18 नवंबर 2024 को भगवान राम का तिलकोत्सव समारोह का आयोजन होने वाला है.
Ramlala Tilakotsav 2024: अयोध्या में इन दिनों भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह को लेकर उत्सव जोर पकड़ रहा है. इस अद्भुत विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर है. पूरे शहर में एक त्योहार का माहौल है और हर साल की तरह इस बार भी 6 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ श्रीराम विवाहोत्सव अगहन पंचमी मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताएं हैं कि भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर हुआ था. विवाह पंचमी के मौके पर इस बार अयोध्या में रामलला भी अपने महल में विराजमान हैं ऐसे में यह उत्सव और भी खास हो जाता है. वहीं आज यानी 18 नवंबर, सोमवार को भगवान का तिलकोत्सव है. जिसका धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है. जानकारी दे दें कि राम मंदिर के निर्माण के बाद ऐसा पहली दफा होगा जब भगवान राम का तिलक समारोह कराया जाएगा. आइए जानते हैं तिलक से लेकर शादी तक के पूरे कार्यक्रम का क्या ब्योरा है.
श्री राम का भव्य तिलकोत्सव
आज भगवान श्री राम का भव्य तिलकोत्सव है जिसमें जनकपुर से सीता माता के परिवार के लोग और अतिथि शामिल होंगे. आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को दोपहर 2 बजे तिलक समारोह रामसेवक पुरम में किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए नेपाल के धर्म यात्रा महासंघ के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ ही 12 लोग पहले से ही अयोध्या आ चुके हैं.
कौन कौन इस उत्सव में शामिल होंगे आइए जानें-
जनकपुर के जानकी मंदिर के महंत रामरोशन शरण
नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह और इनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगी.
तीन तिलकहारु जोकि पहले ही जनकपुर से रवाना हो चुके हैं.
रामसेवक पुरम में कैसी है तैयारी
100×90 फीट लंबाई-चौड़ाई वाला मंच और भव्य पंडाल तिलकोत्सव के लिए रामसेवक पुरम में बनाया गया है. उत्सव में आने के लिए संतों, महंतों और गणमान्य को विशेष निमंत्रण दिया गया है. तिलक की रीतियां निभाई जाएंगी. सीता माता के भाई के रूप में जनकपुर के जानकी मंदिर के महंत रामरोशन शरण उत्सव में उपस्थित होंगे. तिलकोत्सव के अतिथियों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा. खाने में पूड़ी, सब्जी, चावल, रायता, पापड़ के अलवा मीठे में हलवा होगा. आलू टिक्की और पापड़ी चाट जैसे खानपान भी अतिथियों को परोसे जाएंगे. अयोध्या की महिलाएं पारंपरिक लोकगीत गाकर तिलकोत्सव को जिवंत करेंगी.
बारात की तैयारी
वहीं श्रीराम विवाह की बात करें तो 6 दिसंबर को अयोध्या से जनकपुर तक बारात निकलेगी. बारात के लिए विशेष तैयारियां भी की जाएंगी. चुनिंदा लोगों को ही बारात में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
और पढ़ें- Ayodhya News: अंजाम बुरा होगा... अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को किसने धमकाया
और पढ़ें-Ayodhya News: 50 वर्ष से निकाली जा रही भरत यात्रा. रामनगरी से चित्रकूट पहुंचेगा साधु-संतों का जत्था