Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 7 दिन के अनुष्ठान, प्रायश्चित समारोह से आगाज

कार्यक्रम के मुताबिक 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन होगा. 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी.

प्रीति चौहान Sun, 21 Jan 2024-4:04 pm,
1/12

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैयारियों से जुड़ा हर अपडेट समय-समय पर शेयर किया जा रहा है. 

 

2/12

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल शेयर किया है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम चलेगा. 

 

3/12

Ayodhya Ram Mandir: शुभ संस्कारों का प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ 16 जनवरी 2024 से शुरू होकर 21 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080 में होगा.

 

4/12

Ayodhya Ram Mandir: ये रहेंगे मौजूद

चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम मंदिर के ‘गर्भगृह’ में प्रधानमंत्री मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल जी महाराज, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सभी मंदिर ट्रस्टी मौजूद रहेंगे.

 

5/12

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चलेगा

 

6/12

Ayodhya Ram Mandir: 16 जनवरी

प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन.कर्म कुटी का मतलब यज्ञशाला पूजन है. यज्ञशाला शुरू होने से पहले हवन कुंड अथवा बेदी का पूजन हम लोग पहले ही करते हैं.  पहले दिन की पूजा लगभग पांच घंटे तक चलेगी.

 

7/12

Ayodhya Ram Mandir: 17 जनवरी

रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी. 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण.

 

8/12

Ayodhya Ram Mandir:18 जनवरी

सांयकाल तीर्थ पूजन एवं जलयात्रा.18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा

 

9/12

Ayodhya Ram Mandir:19 जनवरी

19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा. प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम में धान्याधिवास.

 

10/12

Ayodhya Ram Mandir: 20 जनवरी

20 जनवरी की सुबह में पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास का कार्यक्रम होगा. 

 

11/12

Ayodhya Ram Mandir: 21 जनवरी

प्रातः मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास.

 

12/12

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा.22 जनवरी को मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में 121 आचार्य होंगे अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकान्त दीक्षित होंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link