Ayodhya Deepotsav Photos: अयोध्या में 500 साल बाद राम का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत, 25 लाख से ज्यादा दीयों, ड्रोन शो की देखें भव्य तस्वीरें

Diwali Deepotsav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में दिवाली दीपोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम स्वरूप को स्वागत किया. वहीं शाम को राम मंदिर पर पहुंचकर दीप जलाकर भव्य और दिव्य दीपोत्सव का शुभारंभ किया.

राहुल मिश्रा Oct 30, 2024, 20:18 PM IST
1/10

अयोध्या में 500 साल बाद राम का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत, 25 लाख से ज्यादा दीयों, ड्रोन शो की देखें भव्य तस्वीरें

2/10

दिवाली

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. 

3/10

दीपोत्सव

2017 में शुरू हुए दीपोत्सव का कार्यक्रम में हर साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इस साल भी यहां दीपोत्सव के कार्यक्रम में अनोखा कीर्तिमान बनाते हुए 28 लाख दीप प्रज्वलित किए गए.

4/10

भगवान श्रीराम का स्वागत

सबसे पहले सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम के स्वरूप को माता सीता, लक्ष्मण और पवन पुत्र हनुमान का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. 

5/10

शुभारंभ

सीएम योगी ने दीपोत्सव की शुरूआत राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के सामने दीप जलाकर की. उनके साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. 

6/10

लेजर शो

दीपत्सव कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को सरयू नदी के घाट पर शानदार लेजर शो देखने को भी मिला. लेजर शो में रामायण के किरदारों द्वारा किए गए अभिनय को दिखाया गया.

7/10

पहला दीपोत्सव

अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव बनाया गया. इस दौरान पूरे शहरवासियों के साथ राज्य के लोगों में उत्साह दिखाई दिया. 

8/10

झांकियां

अयोध्या में हुए इस दीपोत्सव के महोत्सव में 18 झांकियां भी निकाली गईं. इन 18 झांकियों में से 11 झांकियां सूचना विभाग की तो वहीं 7 झांकियां पर्यटन विभाग की थीं. 

9/10

सरयू आरती

राम मंदिर में दीप जलाने के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू आरती की गई. इस आरती में विश्व रिकॉर्ज बनाते हुए एक साथ 1100 भक्तों ने आरती में भाग लिया था.

10/10

ड्रोन शो

पूरे कार्यक्रम में चार चांद आकाश में हुए ड्रोन शो ने लगाए. जहां सैंकड़ों की संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए अयोध्यावासियों के साथ साथ पूरी दुनिया ने रामायण के किरदारों के साथ राम मंदिर के दर्शन किए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link