Ramlala Surya Tilak: रामलला के ललाट पर चमका सूरज, सूर्य तिलक के अद्भुत नजारे की तस्वीरों ने मनमोहा

अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर रामनवमी के दिन भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

प्रीति चौहान Wed, 17 Apr 2024-12:42 pm,
1/10

रामनवमी पर श्रीराम का हुआ दिव्‍य अभिषेक

आज पूरे देश भर में रामनवमी का त्‍योहार मनाया जा रहा है. भक्त सुबह से मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. रामलला के जन्मोत्सव पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालु राममंदिर में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन कर रहे हैं. रामनवमी पर श्रीराम का हुआ दिव्‍य अभिषेक हुआ.

 

2/10

राम मंदिर में रामनवमी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है. 

 

3/10

रामलला का भव्य अभिषेक

अयोध्या में हर ओर बधाई गीत गाए जा रहे हैं.  श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का भव्य अभिषेक किया गया.

 

4/10

दिव्य अभिषेक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया.

 

5/10

अयोध्या नगरी राममय

पूरी अयोध्या नगरी राममय है, आज रामलला का दूध से स्नान कराया गया. रामलला का दूध, दही से अभिषेक किया गया.  56 भोग अर्पित किए. आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक सूर्यदेव ने किया, 

6/10

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक सूर्यदेव ने किया. राम मंदिर के सुबह कपाट खुलने के बाद भगवान राम का दूध से अभिषेक और श्रृंगार किया गया.

 

7/10

सूरज की किरणें सीधे राम जी के मंदिर

सूरज की किरणें सीधे राम जी के मंदिर पहुंची और रामलला के मस्तक को स्पर्श किया. ये नजारा अद्भुत रहा.

 

8/10

सूर्य ने किया था अभिषेक

पौराणिक मान्यता है कि जब भगवान राम ने जन्म लिया था तब सूर्य ने उनका अभिषेक किया था. उसी क्षण को आज दोहराया गया

 

9/10

राम का सूर्य तिलक

राम का सूर्य तिलक विज्ञान के फॉर्मूला के तहत किया गया. इसके लिए पहले ट्रायल भी किया गया.

 

10/10

अयोध्या में राम मंदिर में खास इंतज़ाम

रामनवमी के  पावन दिन पर अयोध्या में राम मंदिर में खास इंतज़ाम किेए गए हैं. यहां भी रामलाला के दर्शन करने भक्‍त पहुंचे  रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link