Ayodhya news: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहु्र्त धीरे-धारे नजदीक आ रहा है. पूरे देश में इस समारोह को लेकर अलग उत्साह बना हुआ है. हर व्यक्ति इस एतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है. इसी बीच भगवान राम की ससुराल में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में श्री राम के ससुराल जनकपुर नेपाल से आए जल से जलाभिषेक होगा.  इसके बाद आगे की पूजन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान राम के अभिषेक के लिए नेपाल की लगभग दो दर्जन से अधिक नदियों से जल लाया जा रहा है. इन सभी नदियों के पवित्र जल को कलश में भरकर रामनगरी अयोध्या लाया जा रहा है. इन नदियों में नेपाल के काली ,गण्डकी, बागमती, नारायणी, त्रिशूली जैसी नदियां भी शामिल है. इन सभी नदियों के जल से भगवान राम का जल अभिषेक किया जाएगा. बताते चले कि ये जल अभिषेक कलश रथ बीते दिन जनकपुर से चला है. आज कलश रथ भारत नेपाल के बॉर्डर रक्सौल के रास्ते मोतिहारी पहुंचा है. 


यह भी पढ़े- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर कैसे पहुंचें, जानें अयोध्या स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट से दूरी और साधन