Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. देश के कोने-कोने से लोग रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही हैं. जल्द ही स्मृति ईरानी अमेठी के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन कराएंगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने शनिवार को दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर-घर तक प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि लोगों को दर्शन कराने के साथ ही तीन लाख से अधिक घरों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है. घर-घर प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू भी कर दिया गया है.  विजय गुप्ता ने कहा, ‘‘अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीन लाख परिवारों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है.’’ 


40 हजार से अधिक लोगों को श्रवण यात्रा करवाने की थी योजना
उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी के प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा पर बस से भेजा जाएगा और सभी को प्रभु श्रीराम के दर्शन कराए जाएंगे.’’ उन्होंने बताया कि पहले 40 हजार से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा करवाने की योजना थी, लेकिन मांग को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है. उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराया जा सकता है. श्रवण यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.


बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र से भक्तों को दर्शन के लिए ले जाएगी राम मंदिर
भाजपा अब राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र से भक्तों के समूह ले जाने की योजना बना रही है. यह अभियान 25 मार्च यानी होली तक जारी रहेगा. करीब एक सप्ताह के अंतराल के बाद, अयोध्या चैत्र नवरात्रि मनाना शुरू करेगी, जो 17 अप्रैल को राम नवमी में समाप्त होगी. इसके लिए भव्य पैमाने पर उत्सव होगा.


राजनीतिक विश्लेषक के मुताबिक, भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को चुनावी आख्यान के केंद्र में लाने में कामयाब रही है. पार्टी की कोशिश रहेगी कि यह अप्रैल-मई में चुनाव होने तक बना रहे. कई कार्यक्रम इसे व्यापक बनाएंगे. इनमें कलश यात्रा, अयोध्या दर्शन, मंदिर दीप ज्योति, राम मंदिर आंदोलन के इतिहास पर लोगों के बीच पुस्तिकाएं वितरित करना और लोगों को अपने घरों और वाहनों में राम ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना शामिल है. 


BJP ने जारी की चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट, देखें किसे मिली यूपी की जिम्मेदारी