Ram Mandir: राम मंदिर परिसर के शेषावतार मंदिर में सफेद संगमरमर से बनी मूर्तियां होंगी प्रतिष्ठित, तैयार है नई ड्राइंग
Ayodhya Ram Temple: श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित होने वाले शेषावतार मंदिर की नई ड्राइंग तैयार कर ली गई है. रामलला की मूर्ति सांवले रंग की है तो वहीं शेषावतार समेत जिन मूर्तियों को प्रतिष्ठित किया जाना है वो जयपुर के सफेद संगमरमर से तैयार होंगी.
Ayodhya Ram Temple: श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित हो रहे शेषावतार मंदिर की नई ड्राइंग के साथ ही उसका डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. मंदिर के गर्भ गृह का चबूतरा श्री राम मंदिर के गर्भ गृह के चबूतरे के जितना ऊंचा होगा. अंतर केवल ये होगा कि जहां एक तरफ रामलला की मूर्ति सांवले रंग की है वहीं शेषावतार समेत राम मंदिर परिसर में जिन मूर्तियों को प्रतिष्ठित किया जाना है वो मूर्तियां जयपुर के सफेद संगमरमर से तैयार की जानी है.
शेषावतार मंदिर
भूमि पूजन के बाद निर्माण किया जा राह है. इस बारे में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि शेषावतार मंदिर समेत परिसर में बनाए जा रही सभी मंदिरों में मूर्तिया सफेद संगमरमर से निर्मित होंगी. वहीं, मंदिर का पूरा काम दिसंबर तक करने का लक्ष्य तय किया गया है. लक्ष्मण जी शेषनाग के अवतार हैं ऐसे में शेषावतार मंदिर को श्री राम जन्मभूमि परिसर में सबसे ऊंचे स्थान पर निर्मित किया जा रहा है. मंदिर के भूमि पूजन के बाद निर्माण के लिए नई डिजाइन तैयार की गई जिसके आधार पर निर्माण कार्य हो रहा है. शेषावतार मंदिर समेत राम मंदिर परिसर में जो भी मूर्तियां बनेंगी वो जयपुर के सफेद संगमरमर से तैयार होंगी.
प्रथम तल की व्यवस्थाएं
जानकारी है कि राम मंदिर निर्माण समिति इसे लेकर विचार करेंगी कि शीघ्र निर्माण में कौन सी बाधाएं हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर भी ग्राउंड लेबर पर विचार विमर्स किए जा रहे हैं. प्रयास किया जा रहा है कि दिसंबर तक की तय समय सीमा में मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाए. मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैंन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि जो पहली मीटिंग होगी उसमें यह समीक्षा की जाए कि क्या कोई भी निर्णय बाकी है. प्रथम तल की व्यवस्थाएं हैं उसे सुरक्षित किए जाएं.
और पढ़ें- Tigers Day 2024: आठ साल में तीन गुना बढ़ गए बाघ, यूपी के इस टाइगर रिजर्व ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड