Sultanpur Loot Case News: सुल्तानपुर ज्वैलरी लूट केस में आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस की. खुद यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार, एसटीएफ हेड और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है. अखिलेश ने तो अपराधी की जाति देखकर उसे मुठभेड़ में मारे जाने की बात तक कह दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रहीं
प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था का माहौल है. प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम हो रहे हैं. तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, लेकिन लगातार कार्रवाई कर यूपी पुलिस व्यापारियों और कारोबारियों के बीच सुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है. पुलिस का काम अपराध पर नियंत्रण करना होता है. अपराध के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. मंगेश यादव लूट में शामिल था और पुलिस जो ऑपरेशन करती है वो न्यायिक और कानून दायरे के भीतर होते हैं. 


जुबान पर ताला लग गया
अपराधी की जाति देखकर पुलिस मुठभेड़ किए जाने के राजनीतिक आरोपों पर डीजीपी ने सीधे तौर पर कुछ नहीं. उन्होंने कहा, यूपी पुलिस पेशेवर तरीके से कराती है. हमारी पूरी कार्रवाई कानून सम्मत है और हम इसे कोर्ट में साबित भी कर देंगे. इससे पहले भी तमाम मुठभेड़ हुई हैं. अपराधियों के मारे जाने के अलावा यूपी पुलिस के तमाम जवान भी शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा, धर्मांतरण केस में भी ऐसे ही सवाल उठाए गए थे, लेकिन कल कोर्ट ने सजा सुनाई तो सबकी जुबान पर ताला लग गया. 


एडीजी ला एंड ऑर्डर और एसटीएफ अमिताभ यश ने इससे पहले कहा,  इस घटना में विपिन सिंह मुख्य अभियुक्त के तौर पर शामिल रहा है. दुकान की रेकी 13 और 15 को की गई, जिसको लेकर हमारे पास वीडियो है साक्ष्य है. विपिन सिंह, फुरकान और गुर्जर घटना में शामिल थे. इस घटना में मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गई और बाइक चोरी करने की घटना मंगेश यादव ने की थी.


इस लूट कांड में मंगेश और बाकी लोग शामिल थे. इस घटना को कार्य करने के लिए दो समूह में अपराधी पहुंचे थे पुष्पेंद्र और डब्लू और सचिन. ये लोग बोलेरो से पहुंचे थे इन लोगों ने जिस समय में ये घटना किया जो सीधे डकैती में शामिल रहे. दुकान के अंदर फुरकान अनुज ,अरबाज ,मंगेश यादव और अंकित यादव घुसे थे.


सुल्तानपुर कांड में रेकी की गई
इसके अलावा विपिन सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद विवेक और दुर्गेश यह लोग दुकान के आसपास घेराबंदी किए हुए थे ताकि कोई समस्या होगी तो यह लोग फायर कर सके पुलिस से बचा सके. ये फायर कर सकते थे, ताकि सबको भगाया जा सके यह सभी चीज सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल विश्लेषण  में किया गया है. जो अपराधी गिरफ्तार हुए उनसे पूछताछ में यह सभी चीज क्लियर हुई है इसमें पुलिस और  एसटीएफ ने मिलकर काम किया और घटना का खुलासा किया गया.


एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर ने कहा, लूट कांड में दो बार रेकी की गई थी. इसमें फुटेज भी पुलिस के पास हैं. 13 अगस्त को जो रेकी की गई, उसमें फुटेज के आधार पर मौके पर विपिन और सचिन थे. इससे पहले वाली रेकी में लोकेशन के आधार पर पता चला. इसमें दो मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया. घटना में ये दोनों मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गई थीं. उसका भी फुटेज सामने आया है. उसके आधार पर अभियुक्त की पहचान की गई. इसके बाद लूट कांड में इस्तेमाल बोलेरो जिस व्यक्ति की थी, उसे 2 तारीख की मुठभेड़ में सुल्तानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. इसका नाम सचिन पुष्पेंद्र डब्लू है.  


शुरुआत में 15 किलो चांदी, मोटरसाइकिल और 38, 500 रुपया मिला था. जब बदमाश भाग रहे थे, तब भी कुछ सामान बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त ज्वेलर्स से कराई गई. इसमें एसटीएफ और टेक्निकल साक्ष्य की मदद ली गई हो और पूरा सीक्वल मैप किया गया. लूट कांड के मास्टरमाइंड ने रायबरेली जेल में अपने को सरेंडर किया था. इस मामले में विपिन सिंह ने सरेंडर किया. इससे पहले सूरत में ज्वैलरी शॉप में ऐसी ही घटना में अनुज अरबाज फुरकान आदि शामिल थे. 


शिरोडकर ने कहा, पूरी कानूनी कार्रवाई कर हमने मुख्य अभियुक्त विपिन सिंह का 5 दिन का रिमांड मिला था. विपिन सिंह से पूछताछ के बाद जो लोग अरेस्ट हुए, उसमें दुर्गेश महत्वपूर्ण व्यक्ति था. इसके बाद में अन्य गिरफ्तारी की गई. विपिन सिंह के पास से 1.2 किलो सोना बरामद हुआ है. बाकी अन्य लोगों से भी बरामदगी हुई है. पूरा गिरोह बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. 


और पढ़ें


Ayodhya News: 'अयोध्या में बेशकीमती जमीनें BJP नेताओं ने खरीदीं, सबसे ज्यादा PDA का एनकाउंटर: अखिलेश यादव