Azamgarh news: जनपद आजमगढ़ में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक्शन लिया है. नये साल के शुरुआत में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 18 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. लूट व गोवध मामले में थाना देवगांव, फूलपुर और मेंहनाजपुर में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है इन सभी अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार फूलपुर थाने में लूट के मामले में अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी निवासी बिजौली थाना बरदह, सूरज सरोज निवासी सरायमोहना थाना बरदह के तहत गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसी तरह देवगांव थाना में गोवध मामले में कामरान, औबेद, अयाज आजमी उर्फ अजबल, सलाम, वाहिद, फरजाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासी बसही अकबालपुर थाना देवगाँव के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में मेंहनाजपुर थाना में गोवध मामले में 8 अभियुक्तों राजेन्द्र पाल, संदीप पाल निवासी मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर, दुर्गा कुमार निवासी ग्राम चतुरापुर, को खिलाफ कार्यवाई की गई है. 


साथ ही रामअशीष यादव निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, मो0 जीशान निवासी ग्राम मुर्की थाना केराकत जनपद जौनपुर, मो0 शाहिद निवासी ग्राम खरगीपुर गोड़हरा थाना बरदह स्थायी पता ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, दीपक यादव निवासी ग्राम दिलीप राय थाना सादात जनपद गाजीपुर, सोनू राजभर निवासी चमरूपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इन अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी द्वारा गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया ये सभी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.


यह भी पढ़े- Hit And Run New Law Protest: उत्तराखंड में टूरिस्ट फंस न जाएं, बसों के पहिये थमने के बाद टैक्सी हड़ताल से बढ़ेगा संकट