दो पहिया वाहन बनाने का मास्टर है यह लड़का, शातिर आईडिया से बड़ी-बड़ी कंपनियों को दे रहा मात, बना डाली 7 सीटों की बाइक
Azamgarh News : वैसे तो आप ने इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी, कार और बस में सवारी जरूर की होगी, लेकिन ये अलग तरह की 7 सीटर लंबी सोलर बाइक है. सात सीटों की यह सोलर बाइक इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आपके लिए कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होगी. बस जरूरत होती है तो लगन, मेहनत और कठिन परिश्रम की. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है यूपी के आजमगढ़ जिले में. यहां एक छोटे से गांव के युवक ने सौर ऊर्जा चलित 7 सीटर बाइक बना डाली, जो एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलती है.
आजमगढ़ में चर्चा का विषय बनी यह खोज
वैसे तो आप ने इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी, कार और बस में सवारी जरूर की होगी, लेकिन ये अलग तरह की 7 सीटर लंबी सोलर बाइक है. इसको बनाने का हुनर दिखाया है आजमगढ़ के लोहरा गांव के असद अब्दुल्लाह ने. ये बाइक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. खास बात है कि यह पूरी सौर ऊर्जा से संचालित होती है.
एक साथ 7 सवारी का मजा
आप इस बाइक पर बैठकर आराम से सवारी कर सकते हैं. बाइक के ऊपर सोलर पैनल लगा हुआ है. इससे बाइक चार्ज होती रहेगी. इतना ही नहीं इस बाइक पर चालक को लेकर कुल 7 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
बाइक को मुंबई ले जा रहा असद
असद अब्दुल्लाह ने बताया कि इससे पहले वह इलेक्ट्रिक सात सीटर साइकिल भी बना चुका है. सोलर बाइक की बात करें तो वह एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा चलती है. इसे वह पहली बार सोलर बाइक को लेकर मुंबई जा रहा है.
स्पोर्ट्स बाइक भी बना चुका है
असद ने बताया कि वह केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक भी बना चुके हैं, जो करीब 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलती है. असद अब्दुल्लाह की इस बाइक का भविष्य क्या होगा, कितनी लोकप्रिय होगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन सोलर बाइक को देखने के लिए लोगों की उत्सुकता बनी हुई.
WATCH: अगर आपका बच्चा भी बस से जाता है स्कूल तो ये वीडियो देगा आपको बड़ी सीख