UP News: आईआईटी टॉपर्स का गढ़ बना देवरिया, डीएम-एसपी से सीडीओ-सांसद तक सब टेक्नोक्रेट
UP News: वैसे तो हर जिले में सभी प्रशासनिक अधिकारी अच्छे शिक्षण संस्थानों से पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन यूपी के देवरिया जिले में सासंद से लेकर सीडीओ तक सब अधिकारी आईआईटी पास हैं. इससे दिखाई देता है कि देवरिया अब ... पढ़िए पूरी खबर ...
Deoria News/त्रिपुरेश त्रिपाठी: वैसे तो हर जिले में सभी प्रशासनिक अधिकारी अच्छे शिक्षण संस्थानों से पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन यूपी के देवरिया जिले में एक गजब का संयोग देखा जा रहा है. यहां पर सांसद से लेकर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी जैसे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीडीओ सभी IITians हैं. अब चाहे इसे एक संयोग कहे या फिर एक महज इत्तेफाक की जिले में देवरिया जनपद में इस समय सदर सांसद सहित दो आईएस और एक आईपीएस आईआईटियन हैं.
पहली बार हुआ है ऐसा संयोग
देवरिया जनपद के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा शुभ संयोग है. जब जिले के शीर्ष पदों पर सभी आईआईटी के पढ़े हुए कुशल अदिकारी तैनात हैं. इनके साथ ही देवरिया से भाजपा के सांसद शशामक मणि त्रिपाठी भी एक पूर्व आईआईटी के छात्र हैं.
जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार
माना जा रहा है कि आईआईटीयंस अधिकारियों की जोड़ी जिले के विकास को नया आयाम देगी. आपको बता दें कि जनपद की डीएम दिव्या मित्तल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ये तीनों ही आईआईटी कर चुके हैं. खास बात यह है कि इन सबकी सोच सकारात्मक है और सभी का लक्ष्य जिले का विकास करना है. ऐसे में लंबे समय से विकास की बाट जोह रहे जनपद के लोगों की उम्मीदें अब काफी बढ़ गई हैं.
IIT दिल्ली से बीटेक हैं सांसद शशांक मणि त्रिपाठी
देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की है. रचनात्मक सोच के धनी शशांक एक लेखक, राजनीतिज्ञ और सामाजिक उद्यमी हैं. वह जागृति यात्रा और जागृति इंटरप्राइज सेंटर पूर्वांचल के संस्थापक भी हैं. देवरिया के विकास पर इनका खास फोकस है और इसके लिए इन्होंने एक मॉडल भी तैयार किया है. जागृति इंटरप्राइजेज के माध्यम से शशांक ने सैकड़ो युवाओं को रोजगार दिया है.
आईआईटी और आईआईएम की छात्रा रही हैं डीएम
देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने भी आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है. उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए भी किया है. सिविल सेवा में आने से पहले वह लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर चुकी हैं. दिव्या मित्तल तेज तर्रार और ईमानदार आईएएस अफसर मानी जाती हैं. देवरिया आने से पूर्व वह संतकबीर नगर और मिर्जापुर की डीएम रह चुकी हैं. वहां इन्होंने अपने कार्यों की बदौलत खास पहचान बनाई थी.
IIT रुड़की से एमटेक हैं एसपी संकल्प शर्मा
देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी आईआईटी के ही प्रोडक्ट हैं. इन्होंने आईआईटी रुड़की से एमटेक किया है. इंडियन पुलिस सर्विस में आने से पहले वह आईटी सेक्टर में थे. संकल्प शर्मा की गिनती तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अफसरों में होती है. पुलिस विभाग में इन्हें नए-नए प्रयोग के लिए जाना जाता है.
कानपुर आईआईटी से पास हैं CDO प्रत्यूष पांडे
देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कानपुर आईआईटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अहमदाबाद आईआईएम से एमबीए भी किया है. प्रत्यूष ने न केवल पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि 21वीं रैंक के साथ टॉपर्स की सूची में शामिल थे.
यह भी पढ़ें - कौन हैं जौनपुर के UPSC टॉपर आशीष, 8 करोड़ लोगों के PF खातों की संभालेंगे जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - देवरिया में हड़ताली वकीलों के आगे झुकी सरकार, बदसलूकी के आरोपी डीएम का ट्रांसफर