Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले आशीष कुमार यादव ने अपने पहले ही प्रयास में भारत की सबसे कठिन कही जाने वाली परीक्षा UPSC उत्तीर्ण कर ली है. जानिए यूपी के इस लाल की पूरी कहानी ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Ashish Yadav: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले आशीष कुमार यादव ने अपने पहले ही प्रयास में भारत की सबसे कठिन कही जाने वाली परीक्षा UPSC उत्तीर्ण कर ली है. परीक्षा पास करने के बाद आशीष को सहायक भविष्य निधि के आयुक्त के पद के लिए चयन किया गया है.
परीक्षा में मिली थी 81वीं रैंक
आशीष कुमार यादव जौनपुर जिले के पिलकिछा हरिकापुर गांव के रहने वाले हैं. आशीष ने पहली ही बार में यूपीएससी की परीक्षा 81वीं रैंक हासिल कर पास करके अपने परिवार के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि आशीष कुमार यादव ने अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई जौनपुर से यूपी बोर्ड के माध्यम से प्रथम श्रेणी में पास की थी. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन आशीष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया था.
सफलता के लिए गुरू और बड़े भाई को दिया धन्यवाद
आपको बता दें कि आशीष यादव के बड़े भाई विनय यादव यूपी पुलिस में कार्यरत हैं. आशीष यादव का पूरा परिवार एक संयुक्त परिवार में रहता है. इसलिए आशीष कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा और अपने बड़े भाईयों का विशेष योगदान देने के लिए
किसान परिवार से आते हैं आशीष
आशीष के पिता का नाम अमरनाथ है. वह एक किसान परिवार से आते हैं. वहीं आसीष की माता का नाम निर्मला देवी है, वह एक गृहणी हैं. संयुक्त परिवार में रहते हुए आशीष के चाचा ने सभी बच्चों को ईमानदारी से मेहनतपूर्ण काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. उसी का नतीजा है कि आज घर में सभी बच्चे अच्छे पदों पर कामयाब हैं.
यह भी पढ़ें - देवरिया में हड़ताली वकीलों के आगे झुकी सरकार, बदसलूकी के आरोपी डीएम का ट्रांसफर
यह भी पढ़ें - शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने सास-ससुर के आरोपों को दिया करारा जवाब