Joint Magistrate transfer List in UP: यूपी में देवरिया-सुल्तानपुर से लेकर मथुरा और मुरादाबाद जिले तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 14 जिलों में ये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के ट्रांसफर किए. यूपी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में आईएएस और आईपीएस से लेकर सीएमओ के स्तर पर काफी तबादले किए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद से ही 25 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों का ही ट्रांसफर हो चुका है. जबकि कई जिलों के एसपी-एसएसपी भी स्थानांतरित हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में सभी मंडलों की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इसमें कानून-व्यवस्था से लेकर राजस्व मामलों की समीक्षा उन्होंने की है. साथ ही उस मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की है. इन बैठकों में उन्होंने साफतौर पर कहा है कि लापरवाह अफसरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें जनसमस्याओं को लेकर जवाबदेह बनना पड़ेगा. 


पढ़ें पूरी लिस्ट


IAS उत्कर्ष द्विवेदी 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सोनभद्र बनाए गए 


IAS अभिनव जे जैन 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा बनाये गये 


IAS सुनील कुमार धनवंता 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ बनाये गये 


IAS उत्सव आनंद 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाये गये 


IAS रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ग़ाज़ीपुर बनाये गये 


IAS प्रफुल्ल कुमार शर्मा 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाये गये 


IAS मनमोहन मीना 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद बनाये गये 


IAS आलोक प्रसाद 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहराइच बनाये गये 


IAS कुमार सौरभ 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाये गये 


IAS नेहा ब्याडवाल 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन बनाई गयी 


IAS पूजा साहू 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट बनाई गयी 


IAS दीक्षा जोशी 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई बनाई गईं


IAS गामिनी सिंघला 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर बनाई गईं


IAS श्रुति शर्मा 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया बनाई गईं