लखनऊ: यूपी सरकार गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा दे रही है. गर्भवतियों को 9 नवंबर तक 14 लाख से अधिक ई रुपे वाउचर जारी हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक आजमगढ़ में 61 हजार ने लाभ उठाया है. आगरा में 56 हजार और तीसरे नंबर पर बदायूं में 53 हजार ने लाभ लिया है. योगी सरकार निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री सुविधा फरवरी 2023 से सुविधा दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजमगढ़ में गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने कहा कि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर सरकार काफी गंभीर हैं. योगी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क सेवाएं दी हैं.  महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर आवश्यक जांच से उनकी और उनके अजन्मे शिशु की सेहत का अच्छे से ख्याल रखा जा सकेगा. 9 नवंबर तक गर्भवती महिलाओं को 14,50,238  ई रुपे वाउचर जारी किये जा चुके हैं.


गर्भवती महिलाओं द्वारा 6,81,341 ई रुपी वाउचर का लाभ उठाया जा चुका है. आजमगढ़ में 9 नवंबर तक सबसे अधिक 61019 वाउचर जारी दिए गए हैं. आजमगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर आगरा है, जहां 56,512 वाउचर जारी हुए हैं. तीसरे नंबर पर बदायूं हैं, जहां पर 53733 वाउचर दिए गए हैं


मिशन निदेशक ने बताया कि ई रुपी वाउचर जारी करने में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में चौथे स्थान पर प्रयागराज, पांचवें स्थान पर देवरिया, छठें स्थान पर गाजियाबाद, सातवें स्थान पर गोरखपुर, आठवें स्थान पर बरेली, नौवें स्थान पर गाजीपुर और दसवें स्थान पर हरदोई है। इसी तरह सबसे कम कासगंज में 4,352 वाउचर जारी किये गये। इसके बाद भदोही में 4,876 और शामली में 5,749 ई रुपी वाउचर जारी किये गये। 


इस योजना से सरकारी अस्पताल केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब होने, उनकी जांच की गुणवत्ता अच्छी न होने जैसी समस्याओं से निपटा गया है. साथ ही इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश को भी पूरी तरह खत्म किया गया है.