बागपत: पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में मुजफ्फरनगर का शातिर बदमाश घायल
सीओ बड़ौत ने बताया कि 9 सितंबर की रात में दोघट थाना क्षेत्र के बोपुरा गांव में एक गोकशी की घटना हूई थी, जिसमें अवशेष फेंके गए थे. इस संबंध में थाना दोघट पुलिस द्वारा मुकद्दमा पंजीकृत कर तफ्तीश की गई तो 4 गो तस्करों के नाम प्रकाश में आये थे.
कुलदीप चौहान/बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. औजार व असलाह बरामद कराने के लिए जंगलों में गई पुलिस पर बेखौफ तस्कर ने तमंचे से फायरिंग कर दी. मौके से भागने लगा. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तस्कर नोमान घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.
बुढ़ाना में करते थे सप्लाई
सीओ बड़ौत ने बताया कि 9 सितंबर की रात में दोघट थाना क्षेत्र के बोपुरा गांव में एक गोकशी की घटना हूई थी, जिसमें अवशेष फेंके गए थे. इस संबंध में थाना दोघट पुलिस द्वारा मुकद्दमा पंजीकृत कर तफ्तीश की गई तो 4 गो तस्करों के नाम प्रकाश में आये थे, जो कि बुढ़ाना के रहने वाले रिजवान और नोमान थे. बागपत के पलड़ा-पलड़ी गांव के रहने वाले आकिल और तालिब थे. जिसमें नोमान और तालिब की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी. जिन्होंने पुलिस को बताया कि इन लोगों का काम गौकशी करना है और बुढाना का रहने वाला नोमान यहां गौकशी कर बुढाना में मांस की सप्लाई करता है.
VIDEO: बच्ची ने गाया निरहुआ और अम्रपाली का दिल छूने वाला गाना, आप भी होंगे आवाज के कायल
नोमान पर दर्ज हैं 5 से ज्यादा मुकदमें
तालिब ने पुलिस को बताया कि जहां पर ये लोग गौकशी करने का काम करते हैं. वहां, पर गौकशी करने के औजार और तमंचा अपने पास रखते हैं. जिनकी बरामदगी के लिए दोघट पुलिस जंगलों में गई तो असलाह बरामदगी के दौरान नोमान ने तमंचे से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से नोमान घायल हो गया. नोमान एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर मुजफ्फरनगर जनपद में 5 मुकद्दमे भी पंजीकृत हैं .
WATCH LIVE TV