बागपत: यूपी के बागपत जिले के बड़ौत इलाके में दो पक्षों के बीच ऐसा खूनी बवाल हुआ कि पुलिस 11 लोगों को थाने लेकर जाना पड़ा. इतना ही नहीं जाते-जाते पुलिस ये भी कह गई कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बड़ौत इलाके में पथराव और मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो 27 अगस्त का है. वीडियो में लोग छत से पथराव कर रहे हैं और लाठी डंडों से हमला किया जा रहा है. एक दूसरे के खून के प्यासे हो चुके दोनों पक्षों ने खूब बवाल काटा. पूरा मामला बड़ौत थाना इलाके के गुराना रोड़ का बताया जा रहा है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मामूली सी बात को लेकर संघर्ष हो गया था और वो बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ा कि कई लोग जख्मी भी हो गए. 


सीतापुर जेल में बंद आजम खान के लिए बुरी खबर, 'हमसफर' पर चलेगा बुलडोजर 


फिलहाल पुलिस ने मामले में 11 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी. मामले की छानबीन की जा रही है और अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बवाली को छोड़ा नहीं जाएगा. 


WATCH LIVE TV