बहराइच: DFO ने 20 अपराधियों को किया चिन्हित, वन माफिया घोषित करने के लिये DM को भेजी लिस्ट
DFO ने बताया कि वन अपराधियों की पुरानी लिस्ट भी निकाली है, जिसमें पता चला है कि एक-एक अपराधी पर 38 से ज्यादा मुकदमे वन विभाग ने दर्ज किये हैं. ऐसे अपराधी पूरी योजना के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का रैकेट चला रहे हैं.
राजीव शर्मा/बहराइच: कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ क्षेत्र में न सिर्फ दुलर्भ जंगली जानवरों का बसेरा है, बल्कि यहां 550 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले जंगल में सैकड़ों साल पुराने बेशकीमती पेड़ों की भरमार है. इसी वजह से इस इलाके में वन्य जीव तस्करों और वन तस्करों की निगाहें गड़ी रहती हैं. ऐसे में कतर्नियाघाट के DFO आकाश दीप बधावन ने वन अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. उन्होंने सेंचुरी क्षेत्र में अपराध करने वाले शातिर अपराधियों को टारगेट पर लेते हुये 20 वन अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इस सूची को DM को सौंप कर जल्द से जल्द सभी चिन्हित अपराधियों को वन माफिया घोषित करवाने की पूरी कुंडली बना ली है.
निकाली जा रही है अपराधियों की पुरानी लिस्ट
DFO ने बताया कि हमने वन अपराधियों की पुरानी लिस्ट भी निकाली है, जिसमें पता चला है कि एक-एक अपराधी पर 38 से ज्यादा मुकदमे वन विभाग ने दर्ज किये हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे अपराधी पूरी योजना के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का रैकेट चला रहे हैं.
Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतकर Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, CM योगी ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
क्राइम हिस्ट्री ऐड कर घोषित किए जाएंगे वन माफिया
आकाश दीप बधावन ने बताया कि कतर्निया जंगल में लगे बेशकीमती पेड़ों और कतर्नियाघाट अभयारण्य में घूमने वाले दुलर्भ वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये और वन माफिया पर शिकंजा कसने का पूरा खाका तैयार किया गया है. इस कड़ी में 20 चिन्हित वन अपराधियों को वन माफिया घोषित करने का एक बड़ा मास्टर प्लान बनाया गया है. इसके लिये हम पुलिस विभाग से भी चिन्हित वन अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री मंगवा रहे हैं. ताकि उनकी पूरी क्राइम हिस्ट्री को ऐड कर वन माफिया घोषित किया जाए.
यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 28 नए मरीज, 58 लोगों ने कोरोना से जीती जंग, एक्टिव केस घटकर 586
वन विभाग को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
DFO ने आगे बताया कि इन शातिर अपराधियों का कार्य क्षेत्र कतर्नियाघाट सेंचुरी रेंज इलाका है. यहां पर ये गिरोह जंगली पेंड़ों की कटान और दुलर्भ वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने के रैकेट में पिछले कई वर्षों से शामिल रहे हैं. इसके लिये वन विभाग के लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जंगल क्षेत्र के आस-पास कहीं भी चिन्हित शातिर अपराधी नजर आये तो तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.
WATCH LIVE TV