बीते 24 घंटे में 2 लाख 54 हजार सैंपल की जांच की गई है. जबकि, अब तक कुल 6 करोड़ 72 लाख 21 हजार 784 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 28 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 58 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या घटकर 586 रह गई है.
प्रदेश में 98.6 प्रतिशत की दर से रिकवरी रेट चल रहा है. वहीं, अब तक कुल 16 लाख 85 हजार 357 व्यक्ति लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में 2 लाख 54 हजार सैंपल की जांच की गई है. जबकि, अब तक कुल 6 करोड़ 72 लाख 21 हजार 784 सैंपल की जांच की जा चुकी है. एक्टिव कोविड केस 586 में से 395 होम आइसोलेशन में हैं.
Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतकर Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, CM योगी ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 82 हजार 23 डोज दी गई है. अब तक 4 करोड़ 49 लाख 74 हजार 649 लोग पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 83 लाख 20 हजार 884 लोगों को कोविड की दूसरी डोज भी ले चुके हैं. अब तक 5 करोड़ 32 लाख 95 हजार 533 डोज दी जा चुकी है. जो देश में सबसे ज्यादा है.
WATCH LIVE TV