अतुल मिश्रा/बांदा: कहते हैं प्यार की ताकत से आसमान जीता जा सकता है. वहीं, जब प्यार में ही बेवफाई का सामना करना पड़े तो इंसान टूट जाता है. आपने प्यार में धोखा खाए प्रेमियों और प्रेमिकाओं को भटककर गलत कदम उठाने की खबरें भी सुनी होंगी. लेकिन यूपी के बांदा में एक ऐसा प्रेमी है, जिसने प्रेमिका की बेवफाई को ही अपना हौसला बना रखा है. प्यार में धोखा खाने वाले इस शख्स ने एक चाय की दुकान खोल ली. जिसका नाम रखा है "बेवफा चायवाला". यह नाम दो-तीन दिन में ही पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दुकान में प्रेमी जोड़ों और धोखा खाए लोगों के लिए खास ऑफिर दिया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के सामने है दुकान
बांदा मुख्यालय में पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के सामने रोड पर सुबह 6 बजे से ही बेवफा चायवाला अपनी चलती फिरती दुकान लगाता है. इस दुकान का मालिक लवलेश पाटिल बांदा के बबेरू क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. वह ग्रेजुएट है, लेकिन सिर्फ गरीबी की वजह से प्रेमिका ने उसे ठुकरा दिया. धोखा खाने के बाद उसने ठान लिया कि एक दिन कुछ बनकर दिखाएगा. अपनी प्रेमिका को चिढ़ाने के लिए उसने बेवफा नाम का सहारा लिया और अपने रोजगार को बढ़ाने में लग गया. 


क्लासमेट से हुआ था प्यार 
लवलेश मायूसी भरे लहजे में बताता है कि उसके पिता किसान हैं. मामूली पृष्ठभूमि का है. जब वह कॉलेज में पढ़ता था तो साथ पढ़ने वाली एक क्लासमेट से ही उसे प्यार हो गया था. लड़की को जब उसकी आर्थिक स्थिति का पता चला तो उसने लवलेश को छोड़ दिया. लवलेश ने बताया कि दिल टूटने पर उसे दुख तो बहुत हुआ, लेकिन कुछ बनकर दिखाने की एक ललक जागी. उसने बहुत कोशिश की, लेकिन कहीं नौकरी मिली नहीं. कुछ दिन बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगी, जहां उसने कुछ पैसे इकट्ठे किए. उसके बाद पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर चाय की दुकान खोल ली. 


प्रेमी जोड़ों और धोखा खाए लोगों के लिए खास ऑफर 
लवलेश ने इस चाय की दुकान में प्रेमी जोड़ों के लिए खास ऑफर रखा है. जिसके तहत प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये में दो चाय पिलाई जाएगी. वहीं, प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए भी चाय में कंसेशन करते हुए 10 रुपये की चाय दी जाएगी. नाकाम आशिक लवलेश चाय भी बहुत मनोयोग से बनाते हैं, जिसके चलते दुकान में शाम के समय काफी भीड़ जुट रही है. शाम ढलते ही बेवफा चाय की दुकान में प्रेमी-प्रेमिका और शादीशुदा जोड़े चाय का लुफ्त उठाने पहुंच जाते हैं.