बांदा: उत्तर प्रदेश में बीती देर रात फिर एक बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी. जहां कांस्टेबल और उसके परिवार के दो लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि चचेरे भाइयों के मामूली से आपसी विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने हमला कर एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और उसकी बहन की निर्मम हत्या कर दी. वहीं सूचना मिलने पर आईजी, डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पूरा का पूरा गांव कोरोना की चपेट में, लेकिन एकमात्र व्यक्ति को छू भी नहीं पाया संक्रमण, क्या है मामला?


पुलिस कांस्टेबल और परिवार की निर्मम हत्या
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके का है. यहां देर रात बांदा के रहने वाले प्रयागराज में तैनात कांस्टेबल अभिजीत वर्मा, मां रमावती और बहन निशा वर्मा की उसके ही चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लगभग आधी रात को अभिजीत के परिवार के लोगों का उसके चचेरे भाई शिवपूजन और अन्य लोगों से 'जूठे चावल' फेंकने को लेकर कहासुनी होने लगी. इसी दौरान उसके चचेरे भाइयों ने अचानक लाठी, डंडों और धारदार हथियार से उन पर हमला कर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मिली, तभी मौके पर आईजी के. सत्यनारायण, डीएम आनंद कुमार और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.


मृतक कांस्टेबल की बहन को गाली देने पर हुआ था विवाद
चचेरे भाइयों के आपसी विवाद के दौरान बीच बचाव में घायल हुए मृतक कांस्टेबल अभिजीत के साथी दिलीप ने बताया कि अभिजीत के चचेरे भाइयों ने बीते शुक्रवार उसके घर की तरफ जूठा चावल फेंक दिया था. जिसको लेकर जब उसकी बहन ने मना किया तो उसके चचेरे भाई शिवपूजन ने उसकी बहन के साथ गाली-गलौज की थी. जिस पर अभिजीत को जब पता चला तो उसने डांटा और इस मामले की चौकी में भी शिकायत की. इसी बात की खुन्नस लिए आरोपियों ने अभिजीत और उसके परिवार पर हमला कर दिया और जब दिलीप बीच-बचाव के लिए आया तो हमलावरों ने उसे भी लाठी-डंडों से पीट दिया.


ये भी देखें: VIDEO: दारू के ठेके पर दुकानदार की ठुकाई, बीच-बचाव करने तक की नौबत आई 


3 लोग हिरासत में
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी मोहल्ले में देर रात परिवार के चचेरे भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया था. उसी में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन हैं. वहीं इस पूरे मामले में अभी 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. जानकारी यह मिली है कि खाने के बाद बचे चावल को फेंकने को लेकर इनका आपस में झगड़ा हो गया था. जिसको लेकर विवाद इतनी बढ़ा कि आरोपियों ने कांस्टेबल और परिवार की  हत्या कर दी. 


WATCH LIVE TV