कोरोना टेस्ट करने गई टीम पर भड़के ग्रामीण, दिखाए लाठी-डंडे, जान बचाकर भागे फ्रंटलाइनर्स
हमले के डर से जांच करने गई टीम में एलटी गोपाल प्रसाद, इंद्रेश, संतोष कुमार और चालक आकाश बैरंग वापस लौट आए और इसकी शिकायत कोठी थाने में की...
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में भी टेस्ट करने गई टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. बाराबंकी में एक कोटे की दुकान पर कोरोना जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ऐसे में सीएचसी की पूरी टीम को जान बचाते हुए भागना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सीएमओ से शिकायत की. वहीं, ग्रामीणों ने ये आरोप लगाया है कि जांच करने आए लोग गांव की महिलाओं से टेस्ट के दौरान अभद्रता करते हैं.
अनोखी पहल: इस विवि के छात्र पढ़ेंगे मशहूर गजलकार दुष्यंत कुमार और गीतकार संतोष आनंद के बारे में
टेस्ट कराने पर ही राशन देने की बात कही
मामला क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा ग्राम पंचायत का है. यहां पर बंसीलाल के कोटे की दुकान पर सीएचसी कोठी की टीम राशन लेने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने आई. कुछ लोगों ने टेस्ट भी कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब रेवतीपुरवा के ग्रामीण राशन लेने आए तो उन्होंने जांच कराने से मना कर दिया. इसके बाद कोटेदार ने टेस्ट कराने के बाद ही राशन देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. कई बार कोटेदार द्वारा जांच कराने को कहने पर ग्रामीण भड़क गए और वापस जाकर घरों से लाठी-डंडे ले आए. फिर विवाद शुरू कर दिया.
पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की इंडियन आर्मी, लेफ्टिनेंट बनीं निकिता ढौंडियाल
जान बचाकर भागी टीम
हमले के डर से जांच करने गई टीम में एलटी गोपाल प्रसाद, इंद्रेश, संतोष कुमार और चालक आकाश बैरंग वापस लौट आए और इसकी शिकायत कोठी थाने में की. टीम ने बताया कि रेवतीपुरवा के ग्रामीण इंदल कुमार, महादेवा, जैसीराम, सुभाष, रामविलास, रेशमा आदि ने टेस्ट नहीं करवाया और लाठी-डंडों से लैस होकर हमला करने के लिए दौड़ पड़े. ऐसे में टीम बच कर वापस लौट आई. टीम में गए एलटी गोपाल प्रसाद ने बताया इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है. साथ ही कार्रवाई की मांग भी की गई है.
अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान
कोठी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
उधर, इन्हीं ग्रामीणों का कहना है कि जब महिलाएं कोरोना टेस्ट के लिए नहीं मान रही थीं तो टीम के लोग कोरोना उनसे जबरदस्ती करने लगे. वहीं इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया कि सीएचसी टीम द्वारा मिली शिकायत के आधार पर उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
WATCH LIVE TV