अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand909466

अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान

बीती शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दबिश देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और शराब बनाने वाले गिरोह ने भी पुलिस पर पथराव किया...

अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान

रायबरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले का एक और मामला सामने आया है. इस बार प्रदेश के रायबरेली में अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस से बचने के लिए कर्मियों पर पथराव किया. हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस वालों को तालाब में कूदकर जान बचानी पड़ी. 

वीडियो कॉल के जरिये दोस्ती बढ़ाकर युवकों को जाल में फंसाने वाली के खिलाफ पहला केस दर्ज

छावनी में तब्दील हुआ गांव
दरअसल, अलीगढ़ शराब कांड के बाद रायबरेली पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा. बीती शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दबिश देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और शराब बनाने वाले गिरोह ने भी पुलिस पर पथराव किया. इस दौरान राखी नाम की महिला सिपाही समेत दो सिपाही घायल हो गए. पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. थाने में सूचना मिलने के बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. तीन थानों की फोरेस बुलाई गई और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. 

जानते हैं सरकारी कामों में तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाल का क्या होता है रोल? जानें यहां

घर-घर चेकिंग कर 4 आरोपी गिरफ्तार
हर घर में तलाशी ली गई, जिसके बाद 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया. इसके अलावा, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की. हालांकि, दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद महिला सिपाही तालाब से निकली. वह उस समय भी डरी-सहमी थी और रो रही थी. पुलिस ने तत्काल रूप से उसे इलाज के लिए भेजा. 

WATCH LIVE TV

Trending news