अजय कश्यप/बरेली: जरा सोचिए कि आप पैसे निकालने किसी एटीएम में जाते हैं और उसमें आपको फीड की गई रकम से पांच गुना ज्यादा पैसे मिले तो आप शायद इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन ये सच है, बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां जब एटीएम ग्राहकों को पांच गुना पैसे दे रहा था, ज्यादा पैसे देने की बात का पता चलते ही एटीएम में पैसे निकालने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी होने पर सीएमएस कंपनी ने थाने में तहरीर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएम से निकलने लगे 5 गुना रुपये
मामला एसबीआई करगैना ब्रांच के गंगा नगर एटीएम का है. जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने गया तो उसको फीड की गई रकम से 5 गुना पैसा मिला. पहले तो उसको संदेह हुआ कि कोई गलती उसके पैसे फीड करने में हो गई होगी, लेकिन जब उसके मोबाइल में 2500 की जगह 500 रुपये निकलने का मैसेज आया तो उसकी हैरत का ठिकाना नहीं रहा. उस व्यक्ति से तीन बार पैसे निकाले हर बार उसको 5 गुना पैसा हाथ मे आया. ये खबर जंगल में आग की आग की तरह फैल गई और वहां पैसे निकालने वाले ग्राहकों की भीड़ लग गई. 


सूचना मिलने पर बंद कराया गया एटीएम
जैसे ही एक ग्राहक ने इसकी सूचना मेन ब्रांच को दी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से एटीएम को बंद करवाया, लेकिन ये मामला तीन दिन यानी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चला, एसबीआई ब्रांच के मुताबिक उन्होंने एटीएम एक निजी संस्था को दिया है. संस्था के डायरेक्टर धर्मेंद्र के मुताबिक एटीएम से लगभग 3 लाख 88 हजार रुपये ज्यादा निकाल लिए हैं, उनसे अपील की जाती है कि वो इस ज्यादा निकले पैसे को एसबीआई की मेन ब्रांच में जमा कर दें. फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.