Bareilly News: बरेली के किला थाना क्षेत्र के कटघर में स्थित गंगा महारानी मंदिर को लगभग 40 वर्षों बाद कब्जा मुक्त कर दिया गया. राकेश सिंह ने दावा किया कि यह मंदिर उनके पूर्वजों ने लगभग डेढ़ सौ साल पहले बनवाया था. मंदिर में कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित थीं और स्थानीय लोग वहां पूजा-अर्चना करते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 50 साल पहले मंदिर का एक कमरा सहकारी समिति को किराए पर दिया गया था, लेकिन वहां रहने वाले चौकीदार वाजिद अली ने धीरे-धीरे पूरे परिसर पर कब्जा कर लिया. मंदिर की मूर्तियों को गायब कर दिया और परिसर में इस्लामी झंडे लगा दिए.


मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आने के बाद दस्तावेजों की जांच हुई. गुरुवार को दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए और शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. सहकारी समिति के सचिव ने स्पष्ट किया कि वाजिद अली का समिति से कोई संबंध नहीं है. नोटिस जारी कर परिसर खाली करने का आदेश दिया गया. 


मुस्लिम परिवार ने अपनी मर्जी से परिसर खाली कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मौके पर हिंदू संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए और भगवा झंडा लगाया. राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही मंदिर को गोमूत्र और गंगाजल से  शुद्धिकरण कर पूजा-पाठ शुरू किया जाएगा. 


इसे भी पढे़ं: संभल, वाराणसी के बाद यूपी के इस शहर की मुस्लिम बस्ती में मिला 50 साल पुराना मंदिर, टूटी मूर्तियां के साथ मिला कूड़े का अंबार


संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे