Bareilly News: इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने एक टीवी चैनल की बहस में गायत्री मंत्र का पाठ कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा, "हिंदू अपनी पहचान के साथ रहें और मुसलमान अपनी पहचान के साथ." मौलाना ने श्लोक पढ़कर यह संदेश दिया कि धार्मिक विविधता में कोई विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "आप गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़ें, हम आयतल कुर्सी पढ़ें. दिक्कत तब शुरू होती है जब राजनीति में धर्म घुस जाता है. असली हिंदुत्व में जीव हत्या पाप है, लेकिन आज के 'सरकारी हिंदुत्व' में मानव हत्या पुण्य समझी जा रही है."  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसलमान खतरे में हैं ?  
एक सवाल के जवाब में मौलाना ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मुसलमान खतरे में हैं. उन्होंने कहा, "यह तो खुद प्रधानमंत्री कहते हैं कि एकजुट रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. उन्हें साफ करना चाहिए कि यह एकजुटता किसके खिलाफ़ है." उन्होंने आरोप लगाया कि आज मुसलमानों के खिलाफ़ माहौल बनाया जा रहा है. "हर वो काम हो रहा है जिससे मुसलमानों को तकलीफ हो. यहां तक कि रसूल-ए-अज़म की शान में गुस्ताखियां भी खुलकर की जा रही हैं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही," उन्होंने कहा.  


ये भी पढ़ें: संभल हिंसा की वीडियो देखने पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्रवाई को बताया था सही


 


हमेशा पीड़ित, लेकिन फिर भी कसूरवार  
मौलाना ने कहा कि हर सरकार के दौर में मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है. संभल में मस्जिद सर्वे का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल उठाया, "अदालतों में फैसले आने में सालों लगते हैं, लेकिन मस्जिद सर्वे एक ही दिन में कैसे हो गया? पुलिस का मस्जिद के साथ पहुंच जाना क्या दिखाता है?" उन्होंने इस प्रक्रिया को जल्दबाजी और अन्याय करार दिया.  


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bareilly Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !