Pilibhit News in Hindi: पुलिस ने बुधवार को पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में 12 टीमों के साथ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाकर उस ठिकाने का पता लगाया, जहां खालिस्तानी आतंकियों ने शरण ली थी. ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरनपुर में हुआ ठिकाने का खुलासा
आरोपियों के पूरनपुर क्षेत्र में छुपने की आशंका पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के नेतृत्व में 12 टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों और होटलों में जाकर पुलिस ने आरोपियों के फोटो दिखाए. पूरनपुर हाईवे पर स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने आरोपियों के रुकने की जानकारी दी. 


जांच जारी
होटल स्टाफ ने बताया कि आरोपी वहां रुके थे. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. जांच की जा रही है कि आतंकी कब आए, कहां गए और उनसे कौन मिलने आया. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस की जांच और सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे आतंकियों से जुड़े अन्य ठिकानों का पता लगाया जा सके. 


कैसे हुआ एनकाउंटर?
यह मुठभेड़ सोमवार सुबह पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर के पास हुई. पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंदर सिंह (23), और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। ये आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे. 


आतंकियों के पास मिला बड़ा हथियार जखीरा
मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुईं. 


NIA कर रही जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. NIA की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारे गए आतंकियों के संपर्क किन-किन लोगों से थे और उनका किस बड़े नेटवर्क से संबंध था. 


कैसे हुआ ऑपरेशन?
पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेनेड हमले के आरोपी आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके को घेर लिया. तड़के सुबह लगभग 5 बजे हरदोई ब्रांच नहर के पास आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गोलीबारी की आवाज से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई.
एनकाउंटर में घायल आतंकियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


पंजाब पुलिस ने की थी कार्रवाई की मांग
गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ग्रेनेड हमले की जांच NIA से कराने की मांग की थी. इसी बीच पीलीभीत में यह ऑपरेशन हुआ, जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों का खात्मा कर दिया गया.


इसे भी पढे़ं: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, गुरुदासपुर से 800 KM दूर पीलीभीत का पूरनपुर क्यों बना ठिकाना?


यह भी देखें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़, पंजाब को दहलाने वाले खालिस्तान के तीन आतंकी ढेर


Pilibhit Video: 'यूपी में खालिस्तानी आतंक का अंत, पन्नू की धमकी से सनसनी', देखे वीडियो