Sambhal News:उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सौतेले पिता की खौफनाक करतूत सामने आई है. यहां मां की मौत के बाद सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. सौतेले पिता महेश ने अपने दोनों बच्चों, शौर्य और सौरभ को तीन दिन तक टॉयलेट में बंद करके रखा. इस दौरान उसने बच्चों को कुछ खाने और पीने को भी नहीं दिया. जब इसकी भनक पड़ोसी महिला को लगी तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकाला. साथ ही बच्चों के मामा को इसकी जानकारी दी. फिर बच्चों के मामा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के भैंसिया की मिलक में रहने वाली एक विधवा महिला रेखा की शादी कुछ साल पहले हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुरी निवासी महेश से हुई थी. उस वक्त रेखा के दो बच्चे थे, जिन्हें महेश ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन डेढ़ महीने पहले रेखा की अचानक मौत हो गई. बच्चों की मां की जब मौत हो गई तो महेश ने दोनों बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया.


बच्चों को बनाया बंधक
पड़ोसियों की मानें तो महेश ने बच्चों को बिना भोजन और पानी के तीन दिन तक टॉयलेट में बंद रखा. बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकाला. बच्चों के मामा संजीव सैनी को सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. संजीव सैनी का कहना है कि बहन की मौत के बाद से ही उनके सौतेले पिता बच्चों के साथ हिंसक व्यवहार कर रहे हैं. 


मासूमों ने क्या कहा?
पीड़ित बच्चे ने पुलिस से कहा  कि पुलिस अंकल... हमारे सौतेले पापा ने हमें पीटकर टॉयलेट में बंद कर दिया था और तीन दिन तक भूखा-प्यासा रखा. अब हम मामा के साथ रहना चाहते हैं. कृपया हमें फिर से सौतेले पापा के पास मत भेजना. हमारे पापा और चाचा हम पर बिना वजह अत्याचार करते रहते हैं. मुझे तीन दिन तक टॉयलेट में बंद रखा गया था. लेकिन डर की वजह से मैंने चुप्पी साधे रखी. वहीं एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढे़: Bareilly News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बना तांत्रिक, महिला के साथ मिलकर ले ली चार साल की मासूम की जान


 


इसे भी पढे़: मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, ढोल-नगाड़ों के साथ 21 किमी परिक्रमा, कान्हा के देसी विदेशी भक्त उमड़े