Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2497611

Viral Video: अरबी गाने पर देसी लड़की ने साड़ी पहन कर किया डांस; यूजर बोले- "दिल खुश कर दिया."

Viral Video: अरबी गाने पर अक्सर अरबी डांसर हिजाब या वन पीस पहन कर डांस करती हैं. लेकिन एक भारतीय लड़की ने अरबी गाने पर साड़ी पहन कर डांस कर रही है. आप भी देखें वीडियो.

Viral Video: अरबी गाने पर देसी लड़की ने साड़ी पहन कर किया डांस; यूजर बोले- "दिल खुश कर दिया."

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो की खास बात यह है कि देसी लड़की साड़ी पहनकर अरबी गाने पर डांस कर रही है. वीडियो काफी बेहतरीन है. इस पर यूजर्स के मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. कई यूजर ने वीडियो की खूब तारीफ की है, तो कुछ यूजर ने कहा है कि लड़की के डांस स्टेप गलत हैं.
देखें वायरल वीडियो:

 

वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ग्रे साड़ी में बेहतरीन डांस कर रही है. लड़की ने जिस गाने पर डांस किया है वह अरबी गाना है. दावा है कि यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड में है. लड़की डांस करते हुए काफी खुश है. वह गाने पर डांस करते हुए बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही है. गाने की बीट पर लड़की सधे हुए स्टेप्स कर रही है. लेकिन कुछ लोगों को ये डांस वीडियो पसंद नहीं आया है.

अरबी डांस
वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउंड में अरबी गाना बज रहा है. वीडियो को rasha_kirmani नाम की यूजर ने शेयर किया है. ये वैरिफाइड अकाउंट है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने एक कैप्शन भी लिखा है. ये वीडियो 23 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. अब तक वीडियो पर 2 लाख 49 हजार लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को अब तक 5.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी देखें: Viral Video: लड़की का इतना अच्छा डांस देख नराज हुए यूजर; बोले- "कॉलेज के बाहर दिखाएं काबिलियत"

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो काफी लोगों को पसंद आ रहा है. इसलिए लोगों ने इस पर कई बेहतरीन कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "लवली डांस". एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "भाभी आपने बहुत अच्छा किया." एक और यूजर ने लिखा है कि "आपके मूव बहुत अच्छे हैं." एक और यूजर ने लिखा है कि "आपने दिल खुश कर दिया." एक यूजर को लड़की का डांस पसंद नहीं आया है. उसका कहना है कि "आपके डांस स्टेप सही नहीं हैं."

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news