दरभंगा से नई दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की सूचना, 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद झूठी निकली खबर
Gonda News: बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12565 में बम की सूचना के बाद महकमें और ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर आनन फानन में मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा.
Gonda News: दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 ट्रेन में बम होने की सूचना से गोंडा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इस खबर के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक, सिविल पुलिस के दो एएसपी, एक सीओ, नगर कोतवाली पुलिस की टीम, आरपीएफ और जीआरपी के जवान तत्काल सक्रिय हो गए और ट्रेन की सघन जांच शुरू की गई.
सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर ट्रेन की सभी बोगियों की बारीकी से तलाशी ली. लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान हो गए. राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है.
हालांकि, पुलिस की जांच पूरी होने तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोका गया है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. घटना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
फर्जी निकली बम की सूचना
पूरे मामले को लेकर गोंडा आरपीएफ के पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी और उसमें बताया गया था कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक लगाया गया है. सूचना मिलने पर पूरी ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जांच के दौरान ट्रेन में विस्फोटक और बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है. गोंडा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. सिविल पुलिस की भी सहायता ली गई. बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड की टीमों द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें: दलित युवक का पैर लगने पर बुरू तरह मारा, कौशांबी में दिल दहला देने वाली घटना
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी देखें: दिवाली की रात हापुड़ की गलियों में रहा तेंदुए का आतंक, जान बचाकर घरों में दुबके रहे लोग