Gonda News/अतुल कुमार यादव: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला से बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के नाम पर सतीश नाम के युवक द्वारा गोंडा चकबंदी विभाग में सात अधिकारियों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले करा दिए. आरोपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनकर सतीश नाम के युवक द्वारा चकबंदी आयुक्त को फोन करके दबाब बनाया. जिसके बाद चकबंदी आयुक्त कार्यालय से निर्देश मिलने पर चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी द्वारा एक के बाद एक 7 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय राज्य मंत्री ने की शिकायत
अब मामला सामने आने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने कटरा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करके कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई है. वहीं अब मामला सामने आने के बाद गोंडा चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सभी ट्रांसफर आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए यथावत स्थान पर सभी कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.


जगदीशपुर गांव का रहने वाला है आरोपी
दरअसल, कटरा बाजार के जगदीशपुर गांव का रहने वाले सतीश अपने मोबाइल नंबर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की डीपी और व्हाट्सएप पर फोटो लगा करके फर्जी तरीके से अधिकारियों पर केंद्रीय मंत्री बना दबाव बना रहा था. आपको बता दें कि आरोपी सतीश द्वारा चकबंदी विभाग में बने पैमाने पर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग भी कराए गए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने कटरा बाजार थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. 


कराए गए हैं कई तबादले
जालसाज सतीश द्वारा गोंडा चकबंदी कार्यालय में तैनात तीन पेशकार कानूनगो और लेखपालों का तबादला कराया गया है. बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी के न्यायालय पर तैनात पेशकार तेज नारायण श्रीवास्तव को कार्यालय, पेशी कानूनगो अशोक कुमार वर्मा को न्यायालय से कार्यालय, लेखपाल वीरेंद्र तिवारी को परसपुर से तरबगंज, सर्वेश शुक्ला को परसपुर से एसीओ नवीन कार्यालय, प्रभाकर लाल व सर्वानंद को परसपुर से तरबगंज और पंकज श्रीवास्तव का गोंडा से परसपुर ट्रांसफर कराया गया है. जब पूरे मामले को लेकर के तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय द्वारा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से तबादले को लेकर के फोन पर जानकारी की गई. तभी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने किसी भी प्रकार की सिफारिश तबादले में करने से मना कर दिया. विधायक ने बताया कि आपका नाम लेकर के कई अधिकारियों के तबादले कराए गए हैं. जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री चौंक पड़े और उन्होंने अपने प्रतिनिधि से तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए थे.


यह भी पढ़ें - सिद्धार्थनगर जेल में मिला नशे का अड्डा, डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मी सस्पेंड


यह भी पढ़ें - बस्ती में डिलिवरी होते ही जच्चा-बच्चा को वार्ड में ताला लगाकर बंद किया, एएनएम की बेर


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Basti News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!