Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' की फ्लीट एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें मंत्री बाल-बाल बच गए. यह हादसा संत कबीर नगर के कांटी चौकी के पास हुआ. मंत्री की सुरक्षा में तैनात बोलेरो गाड़ी, जिसमें सीआरपीएफ के जवान और ड्राइवर सवार थे, एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई. इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान और बोलेरो चालक घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ हादसा ?
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय मंत्री नन्दी की फ्लीट में यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि चलती हुई फ्लीट में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस आया. मंत्री की फॉर्च्यूनर गाड़ी कुछ सेकंड पहले ही उस स्थान से गुजर चुकी थी, जहां ट्रैक्टर ने टक्कर मारी. इस कारण मंत्री की गाड़ी हादसे से बच गई.


घायलों का प्राथमिक उपचार
घटना में घायल सीआरपीएफ जवानों और बोलेरो चालक नीरज को तत्काल मंत्री नन्दी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि दो जवानों के सिर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है. इसके बाद मंत्री नन्दी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदांता लखनऊ लेकर रवाना हो गए.


प्रशासन ने क्या कहा ?
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों की स्थिति का जायजा लिया और घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए.


बड़ा हादसा टलने की गनीमत
मंत्री नन्दी की सतर्कता और तुरंत एक्शन लेने के कारण घायलों को समय पर इलाज मिला. इस हादसे में बड़ी जान-माल की हानि टल गई. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !